आरटीओ रोड पर पुलिस ने चलाया अभियान, किए चालान

सड़क किनारे खड़े ठेले और दुकानें हटवाईं कई को दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:38 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:38 AM (IST)
आरटीओ रोड पर पुलिस ने चलाया अभियान, किए चालान
आरटीओ रोड पर पुलिस ने चलाया अभियान, किए चालान

जासं, कानपुर : अतिक्रमण और जाम से कराह रही आरटीओ रोड पर यातायात पुलिस ने मंगलवार दोपहर अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का चालान किया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े ठेले और दुकानों को भी हटवाया गया। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में सड़क घेरी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ठेले जब्त कराए जाएंगे।

आरटीओ रोड पर सड़क के दोनों ओर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। साथ ही बड़ी संख्या में ठेले वाले भी अतिक्रमण करके जाम का सबब बनते हैं। दैनिक जागरण ने मंगलवार के अंक में जाम की इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर यातायात पुलिस ने जवानों ने क्रेन और इंटरसेप्टर वाहनों के साथ पहुंच कर अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाया। अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े 60 से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया और दो दर्जन से ज्यादा वाहन क्रेन की मदद से उठवाए गए। अचानक कार्रवाई से वाहन सवारों में खलबली मच गई। इसी तरह आरटीओ, केस्को सब स्टेशन और श्रम विभाग के सामने खड़े वाहन चालकों व ठेला दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई। डीसीपी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो मार्ग अवरुद्ध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ रोड के साथ ही रावतपुर क्रासिग से लेकर नीरक्षीर चौराहे की बीच भी अवैध रूप से लगी दुकानों व ठेलों को हटवाया जाएगा। साथ ही अवैध पार्किंग पर लगाम लगाई जाएगी। इस दौरान काकादेव थाने का फोर्स भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी