क्लीनिक पर हमला करने वाले आरोपितों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

पुलिस आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 01:55 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 01:55 AM (IST)
क्लीनिक पर हमला करने वाले आरोपितों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
क्लीनिक पर हमला करने वाले आरोपितों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

जागरण संवाददाता, कानपुर : परेड स्थित डाक्टर एएस प्रसाद के क्लीनिक पर हमला करके वार्ड ब्वाय से मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपितों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपितों को बिना वारंट गिरफ्तारी के लिए नोटिस दिया है, लेकिन सभी अपने घरों से फरार हैं। दो आरोपितों का पता नहीं मिल सका है।

13 जुलाई की देर शाम स्वरूप नगर निवासी डा. एएस प्रसाद के परेड स्थित क्लीनिक पर नंबर न लगाने और पर्चा न बनवाने पर मरीज व उसके साथियों की वार्ड ब्वाय यासिर से नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद आरोपितों ने अपने साथियों को बुलाकर वार्ड ब्वाय को बेरहमी से पीटा और क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की। घटना से क्लीनिक पर मौजूद अन्य मरीज व तीमारदार सहम गए थे और डाक्टर नरूला को जान बचाने के लिए डार्करूम में छिपना पड़ा था। पास ही सद्भावना चौकी की फोर्स थी, लेकिन वह तमाशाई बनी रही। कर्नलगंज थाने से फोर्स आने पर आरोपित भागे। इसके बाद डाक्टर नरूला व वार्ड ब्वाय ने थाने जाकर तहरीर दी। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष से भी आरोपित व उसके साथी थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए उन्होंने भी तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। लेकिन वार्ड ब्वाय की तहरीर पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धारा नहीं लगाई थी। आइएमए के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, तब धारा बढ़ाई गई और दो आरोपितों नफीस व कमाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन बाकी हमलावरों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हमलावरों में से चार आरोपितों सूफियान, जीशान, संदीप व फिरोज की पहचान हुई है। उन्हें सीआरपीसी की धारा 41 के तहत बिना वारंट गिरफ्तारी का नोटिस भेजा गया है। विवेचना जारी है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी