फतेहपुर में पुलिस ने पकड़े अंतरराज्यीय तस्कर, 40 बोरियों में रांची से दिल्ली ले जा रहे थे 12 क्विंटल गांजा

संयुक्त टीम के हत्थे चढ़े ट्रक चालक उज्जवल तिवारी निवासी राजोगढ़ी थाना लेस्लीगंज जिला पलामू व हाल पता बरखेता थाना बरवादीह जिला लाटेहार प्रांत झारखंड ने पुलिस को बताया कि गांजा लदे के ट्रक को उड़ीसा के भुवनेश्वर से रांची तक दूसरा चालक लेकर आया था।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:15 PM (IST)
फतेहपुर में पुलिस ने पकड़े अंतरराज्यीय तस्कर, 40 बोरियों में रांची से दिल्ली ले जा रहे थे 12 क्विंटल गांजा
एंड्रायड मोबाइल फोन व एक कीपैड फोन के साथ 10 हजार 125 रुपये बरामद किए

कानपुर, जेएनएन। पुलिस ने प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर लोधीगंज बाईपास के पास ट्रक से साढ़े 12 क्विंटल गांजा बरामद किया है। एक अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा गया, जबकि उसका  साथी भाग निकला। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।  

संयुक्त टीम के हत्थे चढ़े ट्रक चालक उज्जवल तिवारी निवासी राजोगढ़ी थाना लेस्लीगंज जिला पलामू व हाल पता बरखेता थाना बरवादीह जिला लाटेहार, प्रांत झारखंड ने पुलिस को बताया कि गांजा लदे के ट्रक को उड़ीसा के भुवनेश्वर से रांची तक दूसरा चालक लेकर आया था। ट्रक को बिहार प्रांत के रांची में छोड़कर वह चला गया। रांची से ट्रक को लेकर साथी के साथ वह दिल्ली जा रहा था। ट्रक के पीछे दो कार सवार तस्कर भी चल रहे थे जो पुलिस चेकिंग देखकर भाग निकले। पकड़े गए चालक के पास से पुलिस ने एक डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो एंड्रायड मोबाइल फोन व एक कीपैड फोन के साथ 10 हजार 125 रुपये बरामद किए। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को सीज कर चालक उज्जवल तिवारी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ बाद इसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया कि चालक का साथी विश्वनाथ तिवारी निवासी बरखेता थाना बरवादीह जिला लाटेहार प्रांत झारखंड फरार हो गया है।

...तो 30 हजार में जा रहा था दिल्ली : चालक उज्जवल तिवारी ने बताया कि रांची से दिल्ली तक ट्रक को ले जाने में उसे 30 हजार रुपये मिलता है। बताया कि ड्राइविंग के तौर पर ही वह ट्रक लेकर जाता था। बताया कि खाली बोरियों के बंडल बनाकर गांजा के ऊपर रखवा दिया गया था और इन खाली बोरियों के नीचे व बीच में गांजा भरी 40 बोरियां छिपाई गई थी। ताकि तिरपाल हटे तो पहले खाली बोरियों के बंडल दिखे।

इंस्पेक्टर समेत 22 पुलिस कर्मियों को इनाम : इनाम पाने वाले पुलिस कर्मियों में शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह, स्वॉट प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी सुनील यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव, बाकरगंज चौकी इंचार्ज अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी, एसआइ शैलेश यादव, एसआई उमाशंकर सिंह, एसआइ संदीप तिवारी, एसआई रवि गौतम, हेड कांस्टेबल राजकुमार पटेल, सिपाही विष्णुदेव सिंह, अभिजीत सिंह, महिला सिपाही रिंकी जादौन, शारदा प्रसाद शुक्ला, दीपक कुमार, अरुण कुमार, जयपाल, हर्ष तोमर, विष्णु, गणेश, संदीप द्विवेदी हैं।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दोपहर एक बजे पत्रकार : वार्ता के दौरान बताया कि बरामद गांजा की कीमत दिल्ली में ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। अंतरजनपदीय तस्कर/चालक से पूछताछ में कुछ अंतरजनपदीय तस्करों के नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए स्वॉट, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। हत्थे चढ़ा चालक रांची से प्रयागराज होते हुए ट्रक को दिल्ली लेकर जा रहा था जो हाईवे चेकिंग में पकड़ा गया। बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया गया है।

chat bot
आपका साथी