बर्रा में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चला रहे गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

रिजेक्ट सीमेंट को छानकर बनाते थे नामचीन कंपनियों की सीमेंट मौके से आवास विकास हंसपुरम निवासी दीवान सिंह घूरी खागा फतेहपुर निवासी कमलेश और नकली सीमेंट फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के सरगना बर्रा 7 निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

By ShaswatgEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:07 PM (IST)
बर्रा में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चला रहे गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
आरोपितों को हिरासत में लिए जाने की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

कानपुर, जेएनएन। बर्रा पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से भारी मात्रा के सीमेंट और खाली बोरियां व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।

राजफाश करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बर्रा 7 अंग्रेजी शराब ठेके के पास एक टट्टर की दुकान में नकली सीमेंट बनाने की सूचना मिली थी। जिस पर वहां छापेमारी की गई। छापेमारी में मौके से 405 बोरी सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कीप, छन्ना, खाली सीमेंट की बोरिया, 20 आधी सीमेंट भरी बोरिया आदि बरामद हुआ था।

मौके से आवास विकास हंसपुरम निवासी दीवान सिंह, घूरी खागा फतेहपुर निवासी कमलेश और नकली सीमेंट फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के सरगना बर्रा 7 निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

रिजेक्ट सीमेंट से तैयार करते थे माल

पकड़े गए शातिरों ने बताया कि विभिन्न कंपनियों की रिजेक्ट सीमेंट खरीदकर उसे छन्ने से छानकर रोड़ी अलग करते थे। बाद में उन्ही ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में माल भरकर सिलाई के बाद बाजार से कम भाव मे बेचते थे। ग्रामीण इलाकों में इसकी ज्यादातर खपत होती थी।

chat bot
आपका साथी