कानपुर में पप्पू स्मार्ट के खिलाफ पुलिस कस रही शिकंजा, पिंटू सेंगर हत्याकांड से पुराने मामलों की समीक्षा शुरू

जब बसपा नेता पिंटू सेंगर कि चकेरी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उन्हें मौके पर 19 गोलियां मारी गई जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था इस मामले में अब तक 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:57 PM (IST)
कानपुर में पप्पू स्मार्ट के खिलाफ पुलिस कस रही शिकंजा, पिंटू सेंगर हत्याकांड से पुराने मामलों की समीक्षा शुरू
कानपुर पुलिस की जांच की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। शातिर अपराधी पप्पू स्मार्ट के खिलाफ पुलिस का शिकंजा अब और कसेगा। राजा ययाति के किले पर कब्जा धारी को लेकर नाम उछलने के बाद पुलिस आयुक्त ने पप्पू स्मार्ट के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में भी समीक्षा के आदेश दिए हैं। पप्पू स्मार्ट का नाम पिछले साल उस वक्त चर्चाओं में आया था जब बसपा नेता पिंटू सेंगर कि चकेरी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें मौके पर 19 गोलियां मारी गईं जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। इस मामले में अब तक 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें से पप्पू स्मार्ट के भाई कक्कू की जेल में ही मृत्यु हो गई थी। पिछले दिनों पप्पू स्मार्ट के बेटे जैन कालिया द्वारा राजा ययाति के किले पर निर्माणाधीन एक मकान के स्वामी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित राजा ययाति के किले पर पप्पू स्मार्ट की अवैध कब्जे दारी का मामला भी सामने आया दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जिसके बाद पुलिस ने पप्पू स्मार्ट के बेटे साले व अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था अब इस मामले में पुलिस आयुक्त ने पप्पू स्मार्ट के पूर्व के सभी मामलों की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि पप्पू स्मार्ट से जुड़े अपराध के सभी मामले बेहद संगीन हैं ऐसे में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो कि पप्पू स्मार्ट द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी जुटा रहा है इसके अलावा उन मामलों में अदालत में क्या प्रक्रिया चल रही है इसकी भी पड़ताल करने को कहा गया है पुलिस सभी मामलों में बेहद गंभीरता के साथ अदालत में पैरवी करेगी ताकि आप को स्मार्ट वॉच के गिरोह के लोगों को सजा दिलाई जा सके सोमवार को इस मामले में बसपा नेता हत्याकांड में पूर्व की विवेचना में जो भी कमियां छोड़ी गई थी उन्हें चिन्हित करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी तमाम कमियां प्रकाश में आई हैं जिन्हें पुलिस जल्द से जल्द दूर करेगी इस मामले में पुलिस पूरक चार्जशीट भी लगा सकती है

chat bot
आपका साथी