28 को आएंगे पीएम मोदी, डीएम ने किया आइआइटी का निरीक्षण

्रनिराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में वह मेट्रो समेत कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:34 AM (IST)
28 को आएंगे पीएम मोदी, डीएम ने किया आइआइटी का निरीक्षण
28 को आएंगे पीएम मोदी, डीएम ने किया आइआइटी का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आएंगे। वह आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में वह मेट्रो समेत कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 28 दिसंबर को कानपुर आने की जानकारी दी थी। सोमवार को प्रधानमंत्री के 28 दिसंबर को कानपुर आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया। उनके आने की तारीख फाइनल होते ही डीएम विशाख जी अय्यर ने तुरंत आइआइटी पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। दीक्षा समारोह को लेकर उन्होंने आइआइटी के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री व अन्य लोगों के प्रवेश के रास्तों को देखा। इसके साथ ही हेलीपैड स्थल और फ्लीट के रूट को भी चेक किया। प्रधानमंत्री दीक्षा समारोह में तीन लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित कर सकते हैं। दीक्षा समारोह के लिए आइआइटी ने अपना ड्रेस कोड भी तय किया है जो कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सादगीपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री को उसी दिन कानपुर मेट्रो का भी लोकार्पण करना है। यह लोकार्पण आइआइटी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन चलाकर होना है। इसके लिए अभी दोनों ही विकल्प लेकर चला जा रहा है कि प्रधानमंत्री आइआइटी से बाहर निकलते ही बने आइआइटी मेट्रो स्टेशन पर जाकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर उसे आम जनता के लिए रवाना कर दें। इसके अलावा यह भी रास्ता है कि वह निराला नगर मैदान में अपनी जनसभा के दौरान अन्य लोकार्पण के साथ इसे भी जनता को समर्पित करें। इसका सीधा प्रसारण मंच से ही हो सकता है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के फाइनल होते ही भाजपा ने भी अपनी क्षेत्रीय संचालन समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार को होनी है। इसमें चुनाव के तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

---------------

प्रधानमंत्री इन योजनाओं को जनता को देंगे

- 11,076 करोड़ की मेट्रो परियोजना के प्राथमिक कारिडोर का लोकार्पण करेंगे।

- एलएलआर अस्पताल परिसर में 220 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण होगा।

- रूमा से शुजातपुर तक डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का लोकार्पण होगा।

- बिठूर से मंधना रेलवे लाइन की शुरुआत करेंगे।

- मंधना से सचेंडी तक रिग रोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

- चौबेपुर के निगोह गांव में बने 50 बेड का एकीकृत आयुष अस्पताल शुरू करेंगे।

chat bot
आपका साथी