आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डंपर में पीछे से टकराई श्रमिकों से भरी पिकअप, एक की गई जान

कन्नौज के तालग्राम के पास हुआ हादसा मुजफ्फरनगर के रतनपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भुनबाडा गांव निवासी असमत अली पिकअप से श्रमिकों को आजमगढ़ लेकर जा रहे थे असोम के चांमलांग बडदूगता निवासी विकास शर्मा आलू लदा डंपर लेकर असोम जा रहे थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:50 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डंपर में पीछे से टकराई श्रमिकों से भरी पिकअप, एक की गई जान
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डंपर में पीछे से घुसी पिकअप।

कन्नौज, जेएनएन। आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस पर आए दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। बुधवार सुबह डंपर में पीछे से मजदूरों से भरी पिकअप भिड़ंत हो जाने से हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि श्रमिक आजमगढ़ जा रहे थे।

पिकअप चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

जिला मुजफ्फरनगर के रतनपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भुनबाडा गांव निवासी असमत अली ठेकेदार हैं। बुधवार को वह पिकअप से श्रमिकों को आजमगढ़ लेकर जा रहे थे। वहीं, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर असोम के चांमलांग बडदूगता निवासी विकास शर्मा डंपर लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से असोम जा रहे थे। जिसमें आलू लदा हुआ था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम के सामने पिकअप चालक को झपकी आ गई। ऐसे में तेज रफ्तार पिकअप आगे जा रहे डंपर में पीछे से टकरा गई और हादसे में चालक की मौत हो गई। चालक आजमगढ़ के निवासी बताया जा रहा है, अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये हुए घायल

25 वर्षीय अली हुसैन, 28 वर्षीय नाजिम, 18 वर्षीय कासिम, 40 वर्षीय सजील, 40 वर्षीय साजिद, 60 वर्षीय रहमुल्ला, 18 वर्षीय समीर, 12 वर्षीय आमीर, 18 वर्षीय शोहेब, 18 वर्षीय सलीम, 19 वर्षीय रेहान, 21 वर्षीय मुजफ्फर, 22 वर्षीय बिलाल, 19 वर्षीय सनब्बर व 20 वर्षीय सोना।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। मेडिकल कॉलेज से बिलाल अहमद, अली हुसैन, आमिर व सलीम को गंभीर हालत में हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया है। श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार असमत अली ने उन्हें बताया था कि आजमगढ़ में रोड निर्माण का काम चल रहा है। उसी में काम दिलाएगा।  

chat bot
आपका साथी