कानपुर यूनिवर्सिटी में पीएचडी के स्टूडेंट्स की 23 से शुरू होगी पढ़ाई, 22 को होना है ओरिएंटेशन कार्यक्रम

शहर के चार डिग्री कालेजों में रिसर्च सेंटर बनाया गया है इसके अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई विवि में ही होगी। पहली बार सीएसजेएमयू में 43 विषयों की पीएचडी कराई जा रही है। साथ ही कोर्स वर्क की गंभीरता से तैयारी कराई जाएगी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 02:26 PM (IST)
कानपुर यूनिवर्सिटी में पीएचडी के स्टूडेंट्स की 23 से शुरू होगी पढ़ाई, 22 को होना है ओरिएंटेशन कार्यक्रम
कानपुर यूनीवर्सिटी में 23 नंवंबर से पीएचडी छात्रों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से जो छात्र पीएचडी करना चाहते हैं, उनका परिणाम कई दिनों पहले ही जारी कर दिया गया था। अब, 22 नवंबर को जहां इन छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा, वहीं 23 नवंबर से प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

विवि द्वारा संबद्ध शहर के चार अलग-अलग कालेजों को जहां रिसर्च सेंटर बनाया गया है, वहीं, 20 से अधिक विषयों की पढ़ाई विवि कैंपस में ही कराइ जाएगी। विवि प्रशासन ने कोर्स वर्क को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं। जिन कालेजों को रिसर्च सेंटर बनाया गया है, उनमें- पीपीएन, डीएवी, डीजी व क्राइस्टचर्च कालेज शामिल है। दरअसल इन्हीं कालेजों को वर्ष 2019 में जब पीएचडी हुई थी, तब भी रिसर्च सेंटर बनाया गया था। इन कालेजों के जो कोआर्डिनेटर हैं, उन्होंने विवि के प्रशासनिक अफसरों संग बैठक कर कोर्स वर्क का पूरा खाका खींच लिया। ऐसा पहली बार होगा, जब छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से 43 अलग-अलग विषयों में छात्र-छात्राएं पीएचडी कर सकेंगे।

गंभीरता से होगी कोर्स वर्क की पढ़ाई

विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि हर केंद्र व कैंपस में कोर्स वर्क की पढ़ाई बेहद गंभीरता के साथ कराइ जाएगी। कालेजों के जो विषय विशेषज्ञ हैं, वह तो छात्रों को हर नवीन जानकारी देंगे ही, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाकर उनके लेक्चर कराए जाएंगे। जिससे पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध से जुड़ी हर जानकारी मिल सके।

कोर्स वर्क पूरा होते ही, होगी परीक्षा

विवि में एसोसिएट डीन (रिसर्च) डा.राशि अग्रवाल ने बताया कि विवि द्वारा जैसे ही कोर्स वर्क पूरा हो जाएगा, वैसे ही परीक्षा कराइ जाएगी।

chat bot
आपका साथी