कानपुर में पेट्रोल 100 के पार, 92.30 पर डीजल भी कर रहा पीछा

कानपुर शहर में भी आखिर पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 30 बढ़कर सौ प्रतिलीटर से अधिक हो गए जबकि डीजल में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ प्रति लीटर 92.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एक साल में सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 02:59 PM (IST)
कानपुर में पेट्रोल 100 के पार, 92.30 पर डीजल भी कर रहा पीछा
पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो रहा है।

कानपुर, जेएनएन। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक का हो गया है। डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। पेट्रोल 100.33 रुपये प्रति लीटर व डीजल 92.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।|

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल, डीजल के साथ एलपीजी गैस के दामों में वृद्धि होने से आम आदमी की परेशानी भी बढ़ रही है। सिर्फ अक्टूबर के आंकड़ों को देखें तो एक लीटर पेट्रोल के मूल्य में 1.61 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। पिछले आठ दिनों में एक लीटर डीजल के मूल्य 1.97 रुपये बढ़ गए हैं। पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुनील शरण गर्ग ने बताया कि गुरुवार को पेट्रोल 100.03 रुपये तथा डीजल 91.95 रुपये था। शुक्रवार को पेट्रोल 100.33 व डीजल का मूल्य 92.30 रुपये प्रति लीटर हो गया।

chat bot
आपका साथी