बारिश से महाबलीपुरम की जनता को लगता है डर

महाबलीपुरम के 30 हजार लोगों को बारिश से डर लगता है। बिना बारिश के ही कॉलोनी में पानी भरा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:08 AM (IST)
बारिश से महाबलीपुरम की जनता को लगता है डर
बारिश से महाबलीपुरम की जनता को लगता है डर

जागरण संवाददाता, कानपुर : महाबलीपुरम के 30 हजार लोगों को बारिश से डर लगता है। बिना बारिश के ही कॉलोनी में पानी भरा रहता है। यहां के मैनहोल ओवर फ्लो हो रहे हैं और नाली व सड़कों में भी पानी भरा हुआ है। बरसात में क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। लोग घरों में कैद हो जाते है। बरसात शुरू होने के साथ ही लोगों में डर सताने लगता है कि कैसे घरों से निकलेंगे। घरों की सीवर लाइन भरने से लोगों का जीना तक दुश्वार हो जाता है।

मजे की बात यह है कि महाबलीपुरम कॉलोनी खुद नगर निगम ने वर्ष 2000 में विकसित की। छह सौ भूखंड है। लोगों ने आलीशान मकान बना लिए हैं। 20 साल बीत जाने के बाद भी यहां के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। भूखंड बेचते समय कागज में कई सपने दिखाए गए थे लेकिन आज तक पूरे नहीं हुए है। हर साल लोग लाखों रुपये टैक्स दे रहे हैं इसके बाद भी यहां की सड़कें जर्जर हैं, नालियां भरी पड़ी हैं, सीवर लाइन चोक हैं, मैनहोल टूटे पड़े हैं। जलकल विभाग का कहना है कि अभी योजना उनको हस्तानांतरित नहीं की गई है। ऐसे में वह कैसे साफ-सफाई करवाएं।

महाबलीपुरम नागरिक विकास समिति अध्यक्ष डॉ. अनवेश सिंह व महामंत्री शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि कई बार अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। टैक्स भी दे रहे है। फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो टैक्स नहीं देंगे और जरूरत पड़ने पर सड़क पर आंदोलन करेंगे।

----

जनता का दर्द

जब से मकान बनवाया है तब से क्षेत्र में सीवर लाइन की समस्या है। अब विकराल रूप ले रही है।

मधु शुक्ला नगर निगम ने ठग लिया है। पैसा पूरा ले लिया लेकिन सुविधा शून्य दी है। अब कोई अफसर सुन नहीं रहा है।

जगदीश नारायण पाल हर साल लाखों रुपये टैक्स भी देते हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। अब डर लगने लगा है।

डॉ. अनवेश सिंह संपवैल बना है लेकिन चलाने वाला कोई नहीं है। सीवर भरा हुआ है। बरसात में और आफत हो जाती है।

नागेंद्र सिंह

-------

महाबलीपुरम कॉलोनी की सीवर व संपवैल अभी तक हस्तानांतरित नहीं हुए है। जब होंगे तब संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

आरबी राजपूत, महाप्रबंधक जलकल विभाग सीवर व संपवैल हस्तानांतरण के लिए तैयारी की जा रही है। जलकल को सौंप दिया जाएगा। सीवर सफाई के लिए टीम लगाई जाएगी।

आरके सिंह, अधिशासी अभियंता नगर निगम

chat bot
आपका साथी