कानपुर के इन लोगों ने इंजीनियर और एल एल बी की पढ़ाई कर भी उठाया लोकतंत्र का बीड़ा, गांव मेें बने चर्चा का विषय

मोहित ने नोएडा से इलेक्ट्रिक इंजीनियर से बी टेक कर वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने बताया राजनीति में पढ़े-लिखे लोग नहीं होंगे तो गांव का चतुर्मुखी विकास नहीं हो सकता क्योंकि डिजिटल का जमाना है जानकारी नहीं होगी तो गांव के लोगो के साथ भ्रष्टाचार होगा

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:48 PM (IST)
कानपुर के इन लोगों ने इंजीनियर और एल एल बी की पढ़ाई कर भी उठाया लोकतंत्र का बीड़ा, गांव मेें बने चर्चा का विषय
सत्ताईस वर्षीय मोहित निषाद और ब्रज नरायन निषाद चुनाव मैदान में है

कानपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव में ऐसे भी उम्मीदवार मैदान में है, जिन्होंने इंजीनियरिंग और वकालत की पढ़ाई कर गांव में विकास और पारदर्शी व्यवस्था का संकल्प लेकर मैदान में उतर कर मतदाताओं के लिए आकर्षण बने हुए है कल्याणपुर ब्लाक का ईश्वरी गंज गांव जिसे पूरे भारत वर्ष के लोग जानते है।जाने भी क्यों नहीं की इस गांव से माननीय राष्ट्रपति ने इस गांव से पूरे भारत को स्वच्छता का संदेश दिया था यह गांव ग्राम पंचायत में अनारक्षित सीट है, जिससे 6 उम्मीदवार पंचायत चुनाव में मैदान में है बृज नारायण निषाद, यदुनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मोहित निषाद, रचना निषाद, जिसमे कुछ उम्मीदवारों की बात करे तो उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद गांव को डिजिटल गांव के रूप में भी पहचान दिलाने का काम करना चाहते है सत्ताईस वर्षीय मोहित निषाद और ब्रज नरायन निषाद चुनाव मैदान में है।

मोहित ने नोएडा से इलेक्ट्रिक इंजीनियर से बी टेक कर वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने बताया राजनीति में पढ़े-लिखे लोग नहीं होंगे तो गांव का चतुर्मुखी विकास नहीं हो सकता क्योंकि डिजिटल का जमाना है जानकारी नहीं होगी तो गांव के लोगो के साथ भ्रष्टाचार होगा यदि वहीं दूसरी ओर बृज नारायण भी काम बी एड के बाद वकालत की पढ़ाई कर 17 वर्षे से वकालत कर गरीबों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं उन्होंने बताया गांव में गंदगी बेशुमार है जिसके लिए कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, विकास, और पारदर्शीता, के लिए संकल्प लेकर चुनाव में मैदान में है। 

chat bot
आपका साथी