घाटमपुर के पिपरगवां में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, 89 फीसद हुई वोटिंग

अभी 0500 बजे तक लगभग 85 फीसद तक मतदान शांतिपूर्ण हो चुका है। अभी वोटिंग जारी है। बीते 15 अप्रैल को बिधनू विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरगवां के बूथ नंबर 186 में पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड पांच व छह के वोट डाले जा रहे थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:43 PM (IST)
घाटमपुर के पिपरगवां में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, 89 फीसद हुई वोटिंग
आरओ लालमणि मौर्या ने बताया कि शाम पांच बजे 85 फीसद तक मतदान हुआ

कानपुर, जेएनएन। बिधनू विकास खंड के पिपरगवां में बीते 15 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में मतदान बूथ में प्रत्यशियों के समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी को पीटकर मतपेठी में पानी डाल दिया था। घटना के बाद प्रसाशन ने दोषियों पर कार्रवाई कर इस केंद्र के मतदान निरस्त कर दिया था, जिसके मद्देनजर बुधवार को पुन: मतदान किया गया। मतदान सुबह अपने समय 07:00 बजे से शुरू हो गया था। चाक चौबंद व्यवस्था रही। बूथ में एएसपी, सीओ व बिधनू थाना प्रभारी समेत तीन थानों की फोर्स मौजूद रही। लगभग 89 फीसद तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बीते 15 अप्रैल को बिधनू विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरगवां के बूथ नंबर 186 में पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड पांच व छह के वोट डाले जा रहे थे। सुबह 12:00 बजे मतदान रुक गया था।

प्रधान पद के प्रतयाशी शशि और ऊषा के समर्थक विनोद शुक्ला व संतोष सिंह भदौरिया बूथ में घुस आए थे और पीठासीन अधिकारी इमरान आलम अंसारी पर कार चुनाव चिह्न पर मौहर लगे मतपत्र देने का आरोप लगाया था। बहस के बाद पीठासीन अधिकारी समेत मतदान कर्मियों मुरारी सिंह, रामनरायण कश्यप देवेंद्र सिंह व भदौरियों को पीटा व मतपेटी में पानी डाल दिया, जिसके मतदान को प्रशासन ने मतदान को स्थगित कर दिया था। इसी के मद्दनजर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिपरगवां के बूथ नंबर 186 में पुन: मतदान किया गया। दोबारा कोई विवाद न हो इसके लिए सुबह से तीन थानों का फोर्स तैनात था। सुबह 10:00 एएसपी आशुतोश शुक्ला, सीओ पवन कुमार गौतम ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया। बिधनू थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया अभी तक शांतिपूर्ण कराया जा रहा। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आरओ लालमणि मौर्या ने बताया कि 89 फीसद तक मतदान हुआ है। 

chat bot
आपका साथी