रोक के बाद भी वसूला जा रहा है पार्किग शुल्क

लोगो पार्किंग के नाम पर लूट.. बना लें.. -------------------------------- - रोक होने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 01:53 AM (IST)
रोक के बाद भी वसूला जा रहा है पार्किग शुल्क
रोक के बाद भी वसूला जा रहा है पार्किग शुल्क

जागरण संवाददाता, कानपुर : स्वरूप नगर में दोपहर सवा 12 बजे एक नर्सिंग होम के बाहर रोक के बाद भी राजू नाम का एक व्यक्ति दोपहिया वाहन खड़ा कराने का दस रुपये ले रहा था। कई लोगों ने टोका कि पार्किंग निरस्त कर दी गई है तो फिर क्यों वसूल रहे हैं। वाहन को लाइन में लगाने के साथ ही ताक रहे हैं, इस बात का दस रुपइया ले रहे हैं। यही हाल शहर की कई पार्किंग स्थलों का है। रोक के बाद भी पार्किंग शुल्क जनता से वसूला जा रहा है।

दैनिक जागरण की टीम ने दोपहर में स्वरूपनगर में नगर निगम की पार्किंग का निरीक्षण किया तो देखा एक लाल रंग की शर्ट पहना राजू नाम का व्यक्ति एक नर्सिंगहोम के बगल में वाहनों को खड़ा करा रहा था। पर्ची न लगाकर दस रुपये ले रहा था। कई लोगों के विरोध करने पर वाहन दूसरी तरफ खड़े करा दे रहा था। जागरण की टीम ने फोटो खींचना शुरू किया तो वह वहां से गायब हो गया। ऐसे ही आर्यनगर में भी एक नर्सिंग होम के बाहर वसूली हो रही थी। जो दस रुपये दे रहा था उससे ले रहे थे जो नहीं दे रहा था उससे पैसा नहीं लिया जा रहा था। रविवार की छुट्टी होने के चलते कई आफिस और कार्यालय बंद होने लगने वाली पार्किंग नहीं लगी। अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे के आदेश के बाद नगर निगम ने शुक्रवार को अपनी शहर में चल रही चालीस पार्किंग निरस्त कर दी है। निरस्त के बाद भी चल रही पार्किंग को लेकर नाराज महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को आदेश दिए है कि जहां भी पार्किंग में अवैध वसूली हो रही है इसको बंद कराया जाए। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी