कानपुर में 16 वर्ष पूर्व अफरीदी ने बल्ले से दिखाया था जौहर, मैन ऑफ द मैच का खिताब किया था अपने नाम

पाकिस्तान के ओपनर सलमान बट्ट व शाहिद अफरीदी ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। अफरीदी ने आतिशी पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 10 चौके व नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से शतक पूरा कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:59 PM (IST)
कानपुर में 16 वर्ष पूर्व अफरीदी ने बल्ले से दिखाया था जौहर, मैन ऑफ द मैच का खिताब किया था अपने नाम
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, अंकुश शुक्ल। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का धमाका लगभग 15 वर्ष पहले ग्रीनपार्क में देखने को मिला था। जब शाहिद की आतिशी पारी पर ग्रीनपार्क में क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर गूंजा था, बूम-बूम अफरीदी। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले सबसे तेज शतक लगाने वाले धाकड़ हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने 15 वर्ष पहले 15 अप्रैल 2005 में इंजमाम उल-हक की कप्तानी में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान ने सीरीज का पांचवां मुकाबला ग्रीनपार्क में खेला था। क्रिकेट प्रेमियों के जहन में यह मुकाबला सिर्फ अफरीदी के नाम से दर्ज हो गया। धाकड़ बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

मैच में भारत का प्रदर्शन: मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 50 ओवर में भारतीय टीम छह विकेट पर 249 रन ही बना पाई। टॉप आर्डर के लडख़ड़ाने के बाद कप्तान राहुल द्रविड़ ने 86 व मोहम्मद कैफ ने 78 रन बनाकर टीम को संभाला था।

मैन ऑफ द मैच बने थे अफरीदी: जीत के लिए 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर सलमान बट्ट व शाहिद अफरीदी ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। अफरीदी ने आतिशी पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 10 चौके व नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से शतक पूरा कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था। मैच में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत हासिल कर की थी। यह उनकी दूसरी सबसे तेज शतकीय पारी थी। इससे पहले वे 36 गेंदों पर शतक पूरा कर विश्व क्रिकेट में धाक जमा चुके थे।

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) 31 गेंद पर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इससे पहले न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंद पर वेस्टइंडीज, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 37 गेंदों पर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने 44 गेंदों पर जिम्बांबे, शाहिद अफरीदी 45 गेंदों पर भारत व ब्रायन लारा 45 गेंदों पर भारत के खिलाफ शतक लगा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी