कन्नौज के इमाम चौके में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ऑडियो सुन पुलिस हरकत में आई

इस पर चौकी पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस पूछताछ में लोगों ने दावा किया कि कुछ लोगों ने दो बच्चों को उकसाया था। जिस कारण बच्चों ने यह नारा लगा दिया। जब उन्हें डांटा तो वह भाग गए। जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने बताया कि वह अवकाश पर हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:12 PM (IST)
कन्नौज के इमाम चौके में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ऑडियो सुन पुलिस हरकत में आई
एसआइ प्रदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं

कानपुर, जेएनएन। ईद से एक दिन पूर्व कस्बे में बच्चों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मामले की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने की। साथ ही ऑडियो भी सुनाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। जलालाबाद कस्बे में इमाम चौक पर गुरुवार रात करीब 10 बजे छत पर लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। तब मोहल्ले के लोग इसे दबाए रहे। मगर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले का ऑडियो सुनाया। इस पर चौकी पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस पूछताछ में लोगों ने दावा किया कि कुछ लोगों ने दो बच्चों को उकसाया था। जिस कारण बच्चों ने यह नारा लगा दिया। जब उन्हें डांटा तो वह भाग गए। जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। एसआइ प्रदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी