कानपुर में शुद्ध हवा के लिए बेड रूम में लगाए जा रहे आक्सीजन प्लांट, इनडोर प्लांट की बढ़ी मांग

साकेत नगर स्थित बजरंग नर्सरी संचालक विकास यादव ने बताया कि मनी प्लांट स्नैक प्लांट ऐरेका पाम क्रोटोन प्लांट सहित अन्य प्लांट की मांग बढ़ गई है। पहले यह प्लांट मुश्किल से दो-चार बिकते थे। पिछले 15 दिन में इनकी डिमांड ज्यादा हो गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:57 PM (IST)
कानपुर में शुद्ध हवा के लिए बेड रूम में लगाए जा रहे आक्सीजन प्लांट, इनडोर प्लांट की बढ़ी मांग
कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना काल में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें एक यह भी है कि लोग अपने बेड रूम में इनडोर आक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। मालियों का कहना है कि पहले यह पेड़ मुश्किल से दो या चार बिक जाते थे। अब यह प्रतिदिन 12 से 14 प्लांट बिक रहे हैं।

साकेत नगर स्थित बजरंग नर्सरी संचालक विकास यादव ने बताया कि मनी प्लांट, स्नैक प्लांट, ऐरेका पाम, क्रोटोन प्लांट सहित अन्य प्लांट की मांग बढ़ गई है। पहले यह प्लांट मुश्किल से दो-चार बिकते थे। पिछले 15 दिन में इनकी डिमांड ज्यादा हो गई है। रतनलाल नगर की नर्सरी संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि घर में लगी एसी से कई तरह की विषैली गैस निकलती हैं। जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। स्नैक प्लांट घर के अंदर लगाने से हानिकारक गैसों को शुद्ध कर देता है। वहीं, शनिवार को रतनलाल नगर स्थित नर्सरी में एक युवक पहुंचा उनसे फोन में चिकित्सक से बात की कौन सा प्लांट बेड रूम में लगाने के लिए अच्छा होगा। इसके बाद उसने नाग प्लांट और ऐरेका पाम खरीदा।

नागपुर, महाराष्ट्र और प्रदेश के कई शहरों से आते हैं प्लांट: मालियों ने बताया कि आक्सीजन प्लांट को नागपुर, महाराष्ट्र, बरेली, जौनपुर सहित प्रदेश के कई शहरों से प्लांट ऑर्डर देकर मंगवाते हैं।

chat bot
आपका साथी