Oxygen Cylinder Crisis In Kanpur: बिना पर्चा दिखाकर कई बार सिलिंडर लेने पहुंच रहे लोग, जानिए- क्या कहते हैं प्लांट मैनेजर

Oxygen Cylinder Crisis In Kanpur दादानगर पनकी आक्सीजन प्लांट में सिलिंडर विस्फोट के बाद सभी प्लांट अलर्ट हो गए हैं। सभी प्लांटों में रिफिलिंग को आ रहे सिलिंडर की जांच पड़ताल की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं। इसके बाद ही रिफिल को भेजा जा रहा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST)
Oxygen Cylinder Crisis In Kanpur: बिना पर्चा दिखाकर कई बार सिलिंडर लेने पहुंच रहे लोग, जानिए- क्या कहते हैं प्लांट मैनेजर
इसके साथ भी बिना पर्चे वालों को एक ही सिलिंडर दिया जा रहा है।

 कानपुर, जेएनएन। Oxygen Cylinder Crisis In Kanpur कोरोना की दूसरी लहर के बाद शहर भर के सभी अस्पताल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा। तीमारदार चिकित्सक की राय पर घर में ही आक्सीजन सिलिंडर लगाकर लोगों को सांसें दे रहे हैं। ऐसे में लोग बिना पर्चा दिखाकर दो से तीन सिलिंडर लेकर आक्सीजन प्लांट पहुंच रहे हैं, प्लांट मैनेजर उन्हें वापस कर दे रहे।

दादानगर स्थित चमन गैस प्लांट के मैनेजर वरुण ने बताया कि चिकित्सक के पर्चे अनुसार तीमारदारों के सिलिंडर को रिफिल किया जा रहा है। इसके साथ भी बिना पर्चे वालों को एक ही सिलिंडर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना पर्चे वाले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की आशंका रहती है। इसी वजह से उन्हें एक बार में एक ही सिलिंडर दिया जा रहा है। इसके साथ सिलिंडर देने वाले सभी तीमारदारों के आधार की फोटो कॉपी भी ली जा रही। अगर कहीं कोई गड़बड़ी करता है तो उस तक आसानी से पहुंचा जा सके।

 

विस्फोट के बाद हर सिलिंडर हो रहा चेक: दादानगर पनकी आक्सीजन प्लांट में सिलिंडर विस्फोट के बाद सभी प्लांट अलर्ट हो गए हैं। सभी प्लांटों में रिफिलिंग को आ रहे सिलिंडर की जांच पड़ताल की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं। इसके बाद ही रिफिल को भेजा जा रहा।

chat bot
आपका साथी