चौकी इंचार्ज ने की ग्राम प्रधान से अभद्रता, ग्रामीणों ने लगाया जाम

संस बिठूर मकसूदाबाद गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बीचबचाव कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:16 AM (IST)
चौकी इंचार्ज ने की ग्राम प्रधान से अभद्रता, ग्रामीणों ने लगाया जाम
चौकी इंचार्ज ने की ग्राम प्रधान से अभद्रता, ग्रामीणों ने लगाया जाम

संस, बिठूर : मकसूदाबाद गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बीचबचाव करने पर पड़ोसी युवक को भी एक पक्ष ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। ग्राम प्रधान घायल व बाकी पीड़ितों को लेकर टिकरा चौकी पहुंचे तो आरोप है चौकी इंचार्ज ने भी अभद्रता की। इसके बाद ग्रामीणों ने कल्याणपुर शिवली मार्ग पर जाम लगा दिया। डीसीपी पश्चिम की ओर से कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम खोला।

मकसूदाबाद में सुखदेव, मोहनलाल, सुखवासी, रामसनेही के बेटों हरिशंकर व उमाशंकर और गांव के जवाहर, राजकुमार व रामकुमार एक बिस्वा भूमि के हिस्सेदार हैं। गुरुवार को मोहनलाल उसी जमीन पर निर्माण करवा रहे थे। अन्य हिस्सेदारों ने विरोध किया तो मारपीट हो गई। पड़ोसी रोहित गौतम ने बीचबचाव की कोशिश की तो मोहनलाल ने चारों बेटों गोविद, राजकुमार, रामजी और दादू के साथ मिलकर रोहित को लाठी डंडे से पीटा। इसके बाद जमीन के बाकी हिस्सेदार, घायल रोहित व ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल के साथ टिकरा चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी प्रभारी अर्जुन द्विवेदी ने सुनवाई नहीं की और प्रधान से अभद्रता कर दी। तब ग्रामीणों ने कल्याणपुर शिवली मार्ग जाम कर दिया। थानाप्रभारी अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने डीसीपी पश्चिम से फोन पर बात की। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं चौकी इंचार्ज अर्जुन द्विवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य रुकवा दिया था। प्रधान जब चौकी आए, तभी जरूरी काम से बिठूर थाने जाना था। इसी बात पर ग्राम प्रधान नाराज हो गए।

chat bot
आपका साथी