Orai Murder Case: बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर लूटा बोरिंग का सामान, इलाके में फैली दहशत

बदमाश बोरिंग का सामान लूट कर ट्रैक्टर में लादकर ले गए । बदमाश जब जालौन की सीमा पार करने के लिए औरैया जिले की तरफ भाग रहे थे तभी कुठौंद एसओ अरुण कुमार तिवारी शंकरपुर चौकी के पास गश्ती करते उनको मिल गए

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:25 PM (IST)
Orai Murder Case: बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर लूटा बोरिंग का सामान, इलाके में फैली दहशत
शनिवार रात एक बजे बदमाशों ने वहां धावा बोल दिया

कानपुर, जेएनएन। उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी के पास एक नलकूप पर शनिवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर बदमाश बोरिंग का सामान लूट ले गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत है। कृषि यंत्र व्यापारी कृष्ण मुरारी मिश्रा का कांशीराम कॉलोनी के पास नलकूप है, वहीं कृषि यंत्र का गोदाम है। मध्यप्रदेश के भिंड जिला अंतर्गत मिहोना निवासी धर्मदास कुशवाहा कुशवाहा वहां चौकीदारी करता था। शनिवार रात एक बजे बदमाशों ने वहां धावा बोल दिया।

चौकीदार की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश बोरिंग का सामान लूट कर ट्रैक्टर में लादकर ले गए । बदमाश जब जालौन की सीमा पार करने के लिए औरैया जिले की तरफ भाग रहे थे तभी कुठौंद एसओ अरुण कुमार तिवारी शंकरपुर चौकी के पास गश्ती करते उनको मिल गए। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह ट्रैक्टर व उस पर लदा सामान मौके पर ही छोड़ खेतों में घुसकर भाग निकले। रविवार सुबह गोदाम में चौकीदार की हत्या की जानकारी पाकर पुलिस और गोदाम मालिक मौके पर पहुंचे और चौकीदार के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने चौकीदार के घरवालों को खबर कर छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह का कहना है कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी