कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कानपुर के कोविड अस्पतालों में बढ़ेंगे एक हजार बेड

शासन से जारी निर्देश के बाद तीसरी लहर से पहले कानपुर शहर में भी हर कोविड अस्पताल में 35 फीसद तक बेड बढ़ाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंडलायुक्त को अस्पतालों की लिस्ट सौंप दी है अब हरी झंडी का इंतजार है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:52 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कानपुर के कोविड अस्पतालों में बढ़ेंगे एक हजार बेड
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू।

कानपुर, जेएनएन। संभावित तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंडलायुक्त के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने शहर में लगभग एक हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया है। अनुमान है कि हर कोविड अस्पताल की क्षमता में करीब 35 फीसद का इजाफा किया जाएगा। पूरी योजना का खाका तैयार करके स्वास्थ्य विभाग ने कमिश्नर को सौंप दिया है। हरी झंडी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 25 अस्पतालों को कोविड अस्पतालों के रूप में मान्यता दी गई है। जब कोरोना पीक पर था, उस वक्त सभी अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ गई थी और मरीजों को भारी संकट का सामना करना पड़ा था। अभी कोविड अस्पतालों में कुल 2883 बेड हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने कमिश्नर डॉ. राजशेखर के निर्देश पर कोविड अस्पतालों में एक हजार से अधिक बेड संख्या बढ़ाने का खाका तैयार किया गया है। औसतन हर अस्पताल में 35 फीसद बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी संभावना है कि शासन स्तर से निजी अस्पतालों को कुछ सुविधाएं देकर बेड की संख्या में इजाफा कराया जाए। इसके अलावा 50 बेड से अधिक संख्या वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है। इस क्रम में सबसे अधिक इंतजाम बढ़ाने का जोर एलएलआर अस्पताल पर है, जहां 425 बेड की व्यवस्था है। इसे बढ़ाकर लगभग 600 बेड किए जाने की तैयारी है। मौजूदा समय में कोविड अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 2883 है।

वर्तमान में कहां कितने बेड

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज- 425, सेवेन एयर फोर्स अस्पताल-25, रामा मेडिकल कॉलेज-440, एमकेसीएच रामादेवी- 118, नारायणा मेडिकल कॉलेज-300, रीजेंसी अस्पताल-75, एसपीएम-77, जीटीबी-60, एसआइएस-70, प्रिया-79, कृृष्णा सुपर स्पेशिएलिटी-123, फैमिली हॉस्पिटल-64, मरियमपुर-96, केएमसी-82, जेएल रोहतगी-102, अपोलो-75, मधुराज-138, चांदनी-145, न्यूलीलामणि-48, मेडीहेल्थ-56, द्विवेदी हॉस्पिटल-30, फाच्र्यून-99, ग्रेस हॉस्पिटल-40, लाइफट्रान अस्पताल-69, कुलवंती-47।

chat bot
आपका साथी