सिग्नल खराब होने से एक घंटे चालीस मिनट बाधित रहा दिल्ली हावड़ा ट्रैक

सुबह पांच बजे अप लाइन के सिग्नल में आई खराबी, रोक रोककर गुजारी गईं ट्रेनें।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 04:35 PM (IST)
सिग्नल खराब होने से एक घंटे चालीस मिनट बाधित रहा दिल्ली हावड़ा ट्रैक
सिग्नल खराब होने से एक घंटे चालीस मिनट बाधित रहा दिल्ली हावड़ा ट्रैक
जेएनएन, कानपुर। गुरुवार की सुबह दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल संख्या 501 मे खराबी आने से करीब एक घंटा 40 मिनट तक अप लाइन का यातायात बाधित रहा। इस बीच अप की दो राजधानी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों को खराब सिग्नल के पास रोक रोककर गुजारा गया। सूचना पर पहुंचे एसएनटी स्टाप ने खराब सिग्नल को ठीक करने के बाद यातायात सुचारु कराया।
गुरुवार सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर कानपुर देहात के झींझक स्टेशन के पास लगे अप के सिग्नल संख्या 501 मे खराबी आने से वह लाल हो गया। पैनल बोर्ड पर संदेश देखकर स्टेशन अधीक्षक झींझक ने सूचना एसएनटी स्टाप को दी। एसएनटी स्टाप ने करीब एक घंटे 40 मिनट की मशक्कत के बाद खराब सिग्नल की मरम्मत कर ठीक किया। 6 बजकर 42 मिनट पर अप लाइन का यातायात सुचारु हो सका।
इस दौरान अप की डिबरूगढ़ नई दिल्ली राजधानी, सियालदह नई दिल्ली राजधानी के अलावा पानीपत मालगाड़ी, केके यू मालगाड़ी समेत आधा दर्जन ट्रेनों को खराब सिग्नल के पास रोक रोककर गुजारा गया। सिग्नल निरीक्षक झींझक संदीप बोस ने बताया की नमी के कारण सिग्नल मे खराबी आ गई थी। मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक झीझक वेद प्रकाश ने बताया की अप के सिग्नल मे खराबी आने के कारण सुबह 5 बजकर 2 मिनट से 6 बजकर 42 मिनट तक अप लाइन का यातायात बाधित रहा था। 
chat bot
आपका साथी