कानपुर में जेल से छूटे धोखाधड़ी के आरोपित पर एक और मुकदमा

जेएनएन कल्याणपुर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से करोड़ों रुपये का लोन कराने वाले आरोपित संजय के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 01:44 AM (IST)
कानपुर में जेल से छूटे धोखाधड़ी के आरोपित पर एक और मुकदमा
कानपुर में जेल से छूटे धोखाधड़ी के आरोपित पर एक और मुकदमा

जेएनएन, कल्याणपुर : फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से करोड़ों रुपये का लोन कराने वाले आरोपित संजय श्रीवास्तव व उसके भाइयों के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक संजय के खिलाफ अन्य जिलों में भी ठगी के मामले दर्ज हैं। सीबीआइ भी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकानदार ने चोर को पकड़ा, कानपुर: गोविद नगर में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की साइकिल बरामद की। बर्रा निवासी मदन वर्मा की बाटा चौराहे के पास मोबाइल रिपेयरिग की दुकान है। उन्होंने बताया कि एक माह पहले उनकी दुकान के आस-पास से चार साइकिलें चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों में देखकर लोगों ने चोर को पहचान लिया था। मंगलवार को चोर दुकान के पास टहल रहा था। तभी भीड़ ने उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। प्रतिबंधित मांस बेचने जा रहे पांच आरोपित गिरफ्तार: जासं, कानपुर : बाबूपुरवा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने जा रहे पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर दारोगा भूपेंद्र यादव ने एक लोडर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसमें 5.20 क्विंटल प्रतिबंधित मांस मिला। पूछताछ में आरोपितो ने अपने नाम उन्नाव के छिपयाना चौराहा निवासी मो. आरिस, मो. मोनिश, मो. कलीम, मीरपुर कैंट का शानू आलम और कुलीबाजार निवासी सलमान बताया। वे मवेशियों की हत्या कर उनका मांस शहर में लाकर बेचते थे। आरोपितो के पास से 20 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी