कानपुर की चकरपुर मंडी में ऑड-इवेन फॉर्मूला मानना अनिवार्य, आदेश की अवहेलना पर हो सकती कार्रवाई

मंडी सचिव सुभाष सिंह के मुताबिक इसे कड़ाई से लागू करने के लिए कह दिया गया है। ऐसा करने से एक बार में आधी दुकानें ही खुलेगी। इससे भीड़ भी आधी ही रह जाएगी। इसके साथ ही सभी को मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:41 PM (IST)
कानपुर की चकरपुर मंडी में ऑड-इवेन फॉर्मूला मानना अनिवार्य, आदेश की अवहेलना पर हो सकती कार्रवाई
कानपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। चकरपुर सब्जी मंडी के कारोबारियों के लिए कोरोना कर्फ्यू खुलने पर ऑड-इवन का फार्मूला मानना जरूरी होगा। इस फार्मूले के हिसाब से दुकान ना खोलने वाले कारोबारियों की लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है। दुकानदारों को इसके लिए चेताया जा चुका है और इसकी घोषणा भी मंडी में की जा चुकी है।

चकरपुर सब्जी मंडी में सोलह सौ करीब दुकानें हैं। इसमें हरी सब्जी, आलू-प्याज के अलावा फल की दुकानें लगती हैं। सोलह सौ दुकानदार, उनके स्टॉफ के अलावा मंडी के कर्मचारी भी यहां रहते हैं। इसके अलावा सब्जी, फल लेकर आने वाले कारोबारी, वाहन चालक, पल्लेदारों की भीड़ भी यहां होती है। इसके बाद जो दुकानदार फल और सब्जी लेने आते हैं, वह भीड़ इनसे अलग है। इस तरह एक समय में यहां करीब पांच हजार लोग होते हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब मंडी में ऑड इवन फार्मूला लागू किया गया है। इसमें सभी दुकानदारों को कह दिया गया है कि एक दिन सम संख्या वाले दुकान खोलेंगे और दूसरे दिन विषम संख्या वाले। सभी को यह भी बता दिया गया है कि सोमवार से जिसकी दुकान निर्धारित क्रम का उल्लंघन करते हुए खोली गई तो उसके खिलाफ नोटिस भी जारी की जाएगी। इसके बाद उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

मंडी सचिव सुभाष सिंह के मुताबिक इसे कड़ाई से लागू करने के लिए कह दिया गया है। ऐसा करने से एक बार में आधी दुकानें ही खुलेगी। इससे भीड़ भी आधी ही रह जाएगी। इसके साथ ही सभी को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी