संक्रमितों की भर्ती के लिए अधिग्रहीत होंगे नर्सिगहोम

कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी और आइसीयू एचडीयू सहित वार्डो में कम होते बेड को देखते हुए लिया गया निर्णय।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 02:15 AM (IST)
संक्रमितों की भर्ती के लिए अधिग्रहीत होंगे नर्सिगहोम
संक्रमितों की भर्ती के लिए अधिग्रहीत होंगे नर्सिगहोम

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी और आइसीयू, एचडीयू सहित वार्डो में बेड के संकट को देखते हुए नर्सिगहोम को अधिकृति करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार देर शाम मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने नर्सिंगहोम पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने नर्सिंगहोम में आइसीयू, एचडीयू, ऑक्सीजन सर्पाेटेड बेड की जानकारी हासिल की। कुल 1103 बेड को बढ़ाने पर सहमति बनी। सीएमओ की ओर से नामित चिकित्सा दल और अपर नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें नर्सिंगहोम की सुविधाओं का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

आइएमए के पदाधिकारियों ने भी महामारी के दौरान सहयोग करने का आश्वासन दिया है। जिले में मौजूदा समय में कोविड मरीजों के लिए बनाए गए सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या 1327 है। इसमें से आइसीयू और एचडीयू का सबसे अधिक संकट बना हुआ है। हैलट अस्पताल के मैटरनिटी कोविड विग और न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल में एचडीयू व आइसीयू फुल हैं। यह लेवल थ्री के अस्पताल हैं। कांशीराम कोविड अस्पताल में नौ बेड खाली हैं। यह लेवल टू का अस्पताल है।

रीजेंसी हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कॉलेज, नारायणा हॉस्पिटल, जीटीबी, एसआइएस, एसपीएम और एयरफोर्स हॉस्पिटल में जगह खाली हैं।

-----

प्राइवेट में आइसीयू, एचडीयू खाली

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक 1327 में से 766 में मरीज भर्ती हैं। 561 बेड खाली हैं। इसमें आइसीयू के 42, एचडीयू के 75, आइसोलेशन के 444 बेड शामिल हैं। हैलट अस्पताल को सिर्फ 151 क्षमता से संचालित किया जा रहा है। गुरुवार से स्टाफ मिलने के बाद से आइसोलेशन के 60 बेड बढ़ाए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक हैलट अस्पताल को शासन की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ रखने की स्वीकृति मिल गई है।

-----------

कोविड अस्पताल, क्षमता, बेड

1. हैलट कोविड अस्पताल 360 164

2. कांशीराम कोविड अस्पताल 115 106

3. रीजेंसी हॉस्पिटल 75 60

4. रामा मेडिकल कॉलेज 245 151

5. नारायणा हॉस्पिटल 300 121

6. जीटीबी 60 47

7. एसआइएस 70 52

8. एसपीएम 77 54

9. एयरफोर्स हॉस्पिटल 25 11

----------------- बेड के लिए करें कॉल

स्वास्थ्य विभाग ने बेड की समस्या को देखते हुए तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी है। यह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। रोगियों और उनके तीमारदारों को जानकारी देंगे।

टाइम, डॉक्टर, मोबाइल

सुबह आठ से दोपहर तीन डॉ. राजीव शुक्ला 9935779900

दोपहर तीन से रात दस डॉ. धर्मवीर 9536202389

रात दस से सुबह के आठ डॉ. संजय जयसवाल 9451424264

-----------------------------------------------

कोविड सर्विलांस अधिकारी : डॉ. सुबोध प्रकाश 9838340355

आरआरटी टीम इंचार्ज : डॉ. एसएल वर्मा 6388225367

कोविड कंट्रोल रूम हेल्प लाइन

1800-180-5159

chat bot
आपका साथी