कोरोना मरीजों की संख्या में कमी होते ही विद्युत शवदाह गृहों में कम होने लगी भीड़

भैरोघाट और भगवतदास घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह के सुपरवाइजर मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि कई दिनों बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित शव आए हैं। रविवार को भैरोघाट में 13 शवों का मशीन से और 40 शवों का लकड़ी से अंतिम संस्कार हो चुका था

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 12:30 PM (IST)
कोरोना मरीजों की संख्या में कमी होते ही विद्युत शवदाह गृहों में कम होने लगी भीड़
रात नौ बजे तक सात शवों वेटिंग में थे वहीं भगवतदास में मशीन से सात शवों का अंतिम संस्कार हुआ

कानपुर, जेएनएन। कोरोना के कहर से रविवार को थोड़ी राहत मिली है। पिछले छह दिनों में सबसे कम कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। विद्युत शवदाह गृह में लगे कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। भैरोघाट और भगवतदास घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह के सुपरवाइजर मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि कई दिनों बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित शव आए हैं। रविवार को भैरोघाट में 13 शवों का मशीन से और 40 शवों का लकड़ी से अंतिम संस्कार हो चुका था और रात नौ बजे तक सात शवों वेटिंग में थे वहीं भगवतदास में मशीन से सात शवों का अंतिम संस्कार हुआ।

छह दिन में विद्युत शवदाह गृह में संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार की स्थिति

दिन कोरोना संक्रमित शव

27 अप्रैल - 89

28 अप्रैल - 100

29 अप्रैल - 78

30 अप्रैल - 101

1 मई - 95

2 मई - 67

श्मशान घाट में भी शवों का अंतिम संस्कार हुआ कम : श्मशान घाटों में भी शवों के अंतिम संस्कार कम हुए। शवों का तांता श्मशान घाटों में रविवार को कम लगा। घाटों में शवों के आने का तांता अब रोज कम हो रहा है। जहां बिठूर में चार दिन लगातार सौ से ऊपर शवों का अंतिम संस्कार हुआ वहीं रविवार को 78 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। वहीं भैरोघाट में एक दिन में 95 शवों का अंतिम संस्कार हुआ था वह रविवार को संख्या 65 पहुंच गई।

श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार की स्थिति

दिन भैरोघाट - भगवतदाघाट - बिठूर - सिद्धनाथ -स्वर्गआश्रम

30 अप्रैल -72 - 25 - 79 - 44 - 65

एक मई - 65 - 32 - 79 -41 - 53

दो मई - 54 - 30 - 78 -27 - 50 

chat bot
आपका साथी