अब कानपुर से हर जगह के लिए मिलने लगी ट्रेनें, जानिए सभी का क्या है रूट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे ने हमसफर के फेरे कम कर दिए थे। अभी तक यह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को चल रही थी। प्रयागराज से 12 जून से ट्रेन संख्या 02275 प्रतिदिन चलायी जाएगी

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:15 AM (IST)
अब कानपुर से हर जगह के लिए मिलने लगी ट्रेनें, जानिए सभी का क्या है रूट
प्रयागराज से 12 जून से ट्रेन संख्या 02275 प्रतिदिन चलायी जाएगी

कानपुर, जेएनएन। पिछले एक सप्ताह से रह रहकर निरस्त हो रही दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुक्रवार को अपने समय से आएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को तय समय से डेढ़ घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना दी गई है। प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस शनिवार से प्रतिदिन चलायी जाएगी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे ने हमसफर के फेरे कम कर दिए थे। अभी तक यह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही थी। प्रयागराज से 12 जून से ट्रेन संख्या 02275 प्रतिदिन चलायी जाएगी, जबकि ट्रेन संख्या 02276 नई दिल्ली से 13 जून से प्रतिदिन चलेगी। वहीं, प्रयागराज से मेरठ और देहरादून जाने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04163 अब 13 जून से प्रतिदिन चलेगी जबकि मेरठ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन संख्या 04164 को भी 14 जून नियमित कर दिया जाएगा। अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चल रही थी।

मुंबई के लिए सीमित फेरों के साथ चलेंगी नौ जोड़ी ट्रेनें : कोरोना की दूसरी लहर थमी तो रेलवे ने भी ट्रेनों का तेजी से संचालन शुरू कर दिया। इसी क्रम में 13 जोड़ी ट्रेनों को सीमित फेरों के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। इसमें नौ जोड़ी ट्रेनें मुंबई से चलायी जा रही हैं, जबकि अहमदाबाद और जबलपुर के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 05205/05206 जबलपुर लखनऊ जंक्शन 11 जून से प्रतिदिन चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टॢमनल से बरौनी जंक्शन साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार 18 जून को चलेगी जबकि वापसी में 21 जून को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल से मंडुवाडीह दादर सुपर फास्ट ट्रेन मुंबई से 15 व 18 जून को जबकि मंडुवाडीह से 17 और 20 जून को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 14,15,17 व 19 जून को जबकि समस्तीपुर से 16,17,19 व 21 जून को चलेगी। ट्रेन संख्या 09099/09100 बांद्रा टर्मिनल से मऊ विशेष ट्रेन बांद्रा से 15 जून मंगलवार जबकि मऊ से 17 जून गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 18 जून शुक्रवार को जबकि भागलपुर से 21 जून सोमवार को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर सिटी सुपर फास्ट ट्रेन बांद्रा से 14 जून को जबकि गाजीपुर से 16 जून को चलेगी। ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 13 जून रविवार को जबकि भागलपुर से 15 जून मंगलवार को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 16 जून बुधवार को जबकि भागलपुर से 19 जून शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09181/09182 बांद्रा से दानापुर वडोदरा सुपर फास्ट ट्रेन बांद्रा से 15 जून मंगलवार को जबकि दानापुर से 17 जून गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद समस्तीपुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 13 जून रविवार को जबकि समस्तीपुर से 16 जून बुधवार को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा गुवाहाटी विशेष ट्रेन ओखा से 18 जून शुक्रवार को जबकि गुवाहाटी से 21 जून सोमवार को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट समस्तीपुर विशेष ट्रेन ओखा से 16 जून बुधवार को जबकि समस्तीपुर से 19 जून शनिवार को चलायी जाएगी।  

chat bot
आपका साथी