कानपुर में प्रीपेड में बदलेंगे सभी स्मार्ट पोस्टपेड मीटर, आज शाम आठ बजे तक जमा होंगे बिजली बिल

कानपुर में 85 हजार मीटर लगे हैं इसमें प्रथम मार्च माह में 46 हजार मीटर प्रीपेड में बदले जाएंगे। अब कनेक्शन धारक को पहले रिचार्ज कराना होगा और फिर बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। विद्युत दर में दो फीसद छूट मिलेगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:44 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:44 AM (IST)
कानपुर में प्रीपेड में बदलेंगे सभी स्मार्ट पोस्टपेड मीटर, आज शाम आठ बजे तक जमा होंगे बिजली बिल
कानपुर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव।

कानपुर, जेएनएन। अगले महीने से स्मार्ट पोस्टपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को भी पहले रिचार्ज कराना होगा,उसके बाद बिजली मिल सकेगी। केस्को के अंतर्गत स्मार्ट पोस्ट पेड मीटरों को प्रीपेड मोड में बदल दिया जाएगा।

केस्को के अंतर्गत 1 लाख 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। इनमेें से 25 हजार प्रीपेड स्मार्ट मीटर है जबकि 85 हजार पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं। अब सभी पोस्टपेड स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड में बदला जाएगा। यह प्रक्रिया मार्च में शुरु होगी। मार्च के प्रथम सप्ताह में उन 46 हजार उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदला जाएगा जिनका बकाया शून्य है।

इसके बाद अन्य उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बदले जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटर प्रीपेड में बदल जाएंगे, उनको एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटर प्रीपेड में बदल जाएं वे तुरंत रिचार्ज कराएं, उनको विद्युत दर में दो फीसद छूट मिलेगी।

आज खुलेंगे रहेंगे केस्को कैश काउंटर

केस्को के सभी कैश काउंटर रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे रहेंगे। केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने निर्देश दिए हैं कि जब तक आखिरी उपभोक्ता लाइन में है ,तब तक कैश काउंटर बंद नहीं किए जाएंगे।

आज बिल न जमा किया तो सरचार्ज में छूट खत्म

सरचार्ज माफी योजना के तहत वाणिज्यिक,औद्योगिक व निजी संस्थानों के जिन उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ किया गया है, उनको 28 फरवरी रविवार को बिल जमा करना जरूरी है। ऐसा न करने पर सरचार्ज में दी गई छूट खत्म कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी