साढ़े तीन सौ चंट्टे वालों को नोटिस

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम ने सड़क व फुटपाथ पर चल रहे चट्टों को चिह्नित करने के सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 09:08 PM (IST)
साढ़े तीन सौ चंट्टे वालों को नोटिस
साढ़े तीन सौ चंट्टे वालों को नोटिस

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम ने सड़क व फुटपाथ पर चल रहे चट्टों को चिह्नित करने के साथ ही नोटिस देना शुरू कर दिया है। अब तक साढ़े तीन सौ चंट्टे वालों को नोटिस दी जा चुकी है। इसके बाद भी चंट्टा न हटाने पर चालान करने के साथ ही उनके जानवरों को पकड़ा जाएगा।

शहर में नासूर बन चुके चंट्टों को हटाने के लिए 'दैनिक जागरण' ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष मामला रखा था। इस मामले में 28 दिसंबर को नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह को दो माह में चंट्टे हटाने के आदेश दिए थे।

नगर आयुक्त ने जोनवार अफसरों को आदेश दिए हैं कि सड़क व फुटपाथ पर चल रहे चंट्टे चिह्नित करके कार्रवाई की जाए। इसके तहत जोनवार हुए सर्वे में अब तक साढ़े तीन सौ चंट्टे वालों को नोटिस दी गई है। हटाने के साथ ही गोबर नाली व सीवर लाइन में न डालने को कहा गया है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चंट्टों वालों को नोटिस दी जा रही है वहीं धमाचौकड़ी मचा रहे सूअरों व चंट्टों पर अंकुश लगाने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने चंट्टे वालों व सूअर पालकों की सोमवार को बैठक बुलाई है। ं

chat bot
आपका साथी