कानपुर में मानक पूरे न करने पर निजी ट्रामा सेंटरों पर शिकंजा, नोडल अफसर हटे

निजी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर खोले गए हैं। तमाम ट्रामा सेंटर तो ऐसे हैं जो सिर्फ दो कमरों में चल रहे हैं। शहर के कल्याणपुर के जीटी रोड साइड न्यू शिवली रोड बारासिरोही एवं पनकी क्षेत्र में ऐसे कई सेंटर हैं जहां न डाक्टर हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 12:01 PM (IST)
कानपुर में मानक पूरे न करने पर निजी ट्रामा सेंटरों पर शिकंजा, नोडल अफसर हटे
सीएमओ ने शहर में मानक के विपरीत चल रहे सेंटरों की सूची मांगी

कानपुर, जेएनएन। जिले में मानक पूरे नहीं करने वाले निजी ट्रामा सेंटरों पर सीएमओ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उन्होंने बिना मानक चल रहे निजी अस्पताल और ट्रामा सेंटरों की सूची मांगी है। इसके बाद नॄसग होम का पटल देखने वाले नोडल अफसर को हटाकर काम डा. एपी मिश्रा को सौंप दिया गया है।

शहर में हर तरफ मानकों को ताक पर रखकर निजी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर खोले गए हैं। तमाम ट्रामा सेंटर तो ऐसे हैं जो सिर्फ दो कमरों में चल रहे हैं। शहर के कल्याणपुर के जीटी रोड साइड, न्यू शिवली रोड, बारासिरोही एवं पनकी क्षेत्र में ऐसे कई सेंटर हैं जहां न डाक्टर हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। नौबस्ता चौराहे से लेकर हमीरपुर रोड, जरौली एवं कर्रही क्षेत्र में भी यही हाल है। मानक के बिना चल रहे इन सेंटरों के खिलाफ दैनिक जागरण ने 21 जुलाई से 30 जुलाई तक व्यापक अभियान चलाया था। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. जीके मिश्रा इसका संज्ञान लेते हुए सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने शहर में मानक के विपरीत चल रहे सेंटरों की सूची मांगी है। अब वे अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे।

इनका ये है कहना निजी अस्पतालों एवं ट्रामा सेंटरों की सूची मांगी है। स्वयं इसकी जांच करूंगा। गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद नोडल अफसर से कार्य वापस ले लिया है। जांच पूरी होने तक कार्यभार डा. एपी मिश्रा के पास रहेगा। - डा. नैपाल सिंह, सीएमओ कानपुर नगर। 

chat bot
आपका साथी