Kanpur NHAI News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित सफर की कवायद, किनारों पर लग रहे कटीले तार

कानपुर-प्रयागराज हाईवे कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर-झांसी हाईवे व कानपुर-इटावा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य हाईवे पर कंटीले तार नहीं लगे हैं। इससे अाए दिन बस्तियों से लोग और जानवर अचानक सामने आते हैं और हादसे होते रहते हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:52 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:52 AM (IST)
Kanpur NHAI News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित सफर की कवायद, किनारों पर लग रहे कटीले तार
कानपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ाई जा रही वाहनों की सुरक्षा।

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जानवरों की वजह से होने वाले हादसों को रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी हाईवे पर आए दिन गाय, बैल, भैंस, नीलगाय तेज रफ्तार वाहन के सामने आ जाते हैं और हादसा हो जाता है। इससे बचने के लिए हाईवे के किनारे कंटीले तार लगाने की तैयारी की जा रही है। कानपुर से इटावा होकर दिल्ली जाने वाले हाईवे पर तार लगाने का काम शुरू भी हो गया है।

कानपुर-प्रयागराज हाईवे, कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग, कानपुर-झांसी हाईवे व कानपुर-इटावा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य हाईवे पर कंटीले तार नहीं लगे हैं। ऐसे में किनारे बसी बस्तियों के बच्चों के अलावा जानवर भी अचानक वाहनों के सामने आ जाते हैं, जिससे हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तार लगाने का निर्णय लिया है।

कानपुर से इटावा होते हुए दिल्ली जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस लेन को छोड़कर पिलर लगा दिए गए हैं। इसी तरह कानपुर प्रयागराज, हाईवे पर भी कटीला तार लगेगा। यह हाईवे अभी कानपुर से प्रयागराज तक सिक्स लेन किया जा रहा है। कानपुर , अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी फोर लेन किया जा रहा है। इस पर भी कटीला तार लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी