उन्नाव में सब्जी लेने निकले नवनिर्वाचित प्रधान की संदिग्ध हालात में मौत, स्वजन बोले.. इसमें विरोधियों का हाथ

शनिवार शाम गांव की बाजार में सब्जी लेने गया था। सब्जी लेने के बाद वह गांव वापस आ गया। इसके बाद खाना खाकर सो गया। देर रात करीब दो बजे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद स्वजन आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:23 PM (IST)
उन्नाव में सब्जी लेने निकले नवनिर्वाचित प्रधान की संदिग्ध हालात में मौत, स्वजन बोले.. इसमें विरोधियों का हाथ
एसओ संतोष कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

कानपुर, जेएनएन। उन्नाव में देरशाम बाजार से सब्जी लेकर लौटे नवनिर्वाचित प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया, जिसके बाद स्वजन उसे उन्नाव लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर चौरासी ग्रामीण के मजरा दारापुर से नवनिर्वाचित प्रधान महेश कुमार शनिवार शाम गांव की बाजार में सब्जी लेने गया था। सब्जी लेने के बाद वह गांव वापस आ गया। इसके बाद खाना खाकर सो गया। देर रात करीब दो बजे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद स्वजन आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया। इसके बाद स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी काली मिट्टी चौराहे के पास उसकी मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि मृतक को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। आरोप लगाया है कि विरोधियों का कहना था कि शपथ ग्रहण के पहले मार दिए जाओगे। इससे उन लोगों ने ही उसे कुछ खिलाकर मार दिया है। एसओ संतोष कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

chat bot
आपका साथी