CSJMU Kanpur में भी आइटी विशेषज्ञ बनेंगे छात्र, जानिए- बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स की कितनी सीटें

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अब आइटी विशेषज्ञ बनकर छात्र निकलेंगे यहां यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के छात्रों को पढ़ाई का माैका मिलेगा। सीएस व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ब्रांच की सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसका लाभ नए सत्र से छात्रों को मिलने लगेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 09:58 AM (IST)
CSJMU Kanpur में भी आइटी विशेषज्ञ बनेंगे छात्र, जानिए- बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स की कितनी सीटें
सीएसजेएम विश्वविद्यालय में नया काेर्स शुरू हुआ है।

कानपुर, जेएनएन। तकनीकी के साथ कदम मिलाकर छात्र देश को विकास के पथ पर ले जाएंगे। वे उन अत्याधुनिक उपकरणों पर प्रयोगात्मक अध्ययन करके खुद को परिपक्व करेंगे, जिनका इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियों में शुरू हो चुका है। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) ऐसे छात्र तैयार करने को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (यूआइईटी) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बीटेक का कोर्स शुरू करने जा रहा है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने सत्र 2021-22 से बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स को मान्यता दे दी है। पीजीडी व बीटेक के दो कोर्स के अलावा कंप्यूटर साइंस (सीएस) से एमएससी की पढ़ाई भी इस वर्ष प्रारंभ होगी। खास बात यह है कि बीटेक कंप्यूटर साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेेंस की ब्रांच शामिल की गई है, जिसके बाद इसकी 150 सीटें हो गई हैं।

यूआइईटी की निदेशक डा. बृष्टि मित्रा ने बताया, इन कोर्स के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं तैयार हैं। चूंकि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व एमएससी कंप्यूटर साइंस इन सभी कोर्स की पढ़ाई का मुख्य भाग प्रयोगात्मक अध्ययन है, इसलिए उस पर फोकस किया जा रहा है। इसका लाभ नए सत्र से छात्रों को मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी