एनसीईआरटी ने शिक्षकों के लिए बनाए तीन नए पाठ्यक्रम, चयन के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा

एनसीईआरटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के मकसद से समय-समय पर पाठ्यक्रम तैयार किए जाते हैं अब तीन नए पाठ्यक्रम लांच किए गए है। इसकी पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर दी गई है और शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:56 AM (IST)
एनसीईआरटी ने शिक्षकों के लिए बनाए तीन नए पाठ्यक्रम, चयन के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा
सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी।

कानपुर, जेएनएन। नेशनल काउंसिल आफ एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के बनाए पाठ्यक्रम से देशभर के लाखों छात्रों का भविष्य निखरता है, वहीं अब शिक्षकों की प्रतिभा निखारने की पहल की गई है। शिक्षकों के लिए तीन नए पाठ्यक्रम लांच किए हैं, जिनका प्रशिक्षण उन्हें दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों की जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है।

दरअसल, एनसीईआरटी की ओर से समय-समय पर ही पाठ्यक्रमों को लांच किया जाता है। अब बोर्ड की वेबसाइट पर जो जानकारी अपलोड की गई, उसके मुताबिक जो नए पाठ्यक्रम हैं उनका प्रशिक्षण जनवरी से दिसंबर 2022 तक हासिल किया जा सकेगा।

तीन माह से लेकर छह माह तक के पाठ्यक्रम : एनसीईआरटी की ओर से जो पाठ्यक्रम तैयार हुए हैं, उनमें गाइडेंस व काउंसिलिंग का संदर्भ दिया गया है। पहला पाठ्यक्रम गाइडेड सेल्फ लर्निंग है, जिसकी अवधि छह माह है। दूसरा पाठ्यक्रम- इंटेंसिव प्रैक्टिकम है, जिसकी अ‌वधि तीन माह है और तीसरा पाठ्यक्रम इंटर्नशिप है, उसकी अ‌वधि भी तीन माह रखी गई है। जो शिक्षक इन पाठ्यक्रमों की जानकारी लेना चाहते हैं, वह एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट- www.ncert.nic.in से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

चयन के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा व साक्षात्कार : एनसीईआरटी की ओर से इन पाठ्यक्रमों के लिए चयन का जो आधार तय किया गया है, उसके मुताबिक आवेदक या प्रतिभागी को लिखित परीक्षा देनी होगी और साक्षात्कार भी उत्तीर्ण करना होगा। इसके बाद अंतिम रूप से परिणाम जारी किए जाएंगे।

-एनसीईआरटी का पैर्टन ऐसा है, जिसे मौजूदा समय में लाखों छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। एनसीईआरटी की ओर से समय-समय जो प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं, वह भी शिक्षकों की स्किल को बेहतर करने के मकसद से किए जाते हैं। एनसीईआरटी के तीन नए पाठ्यक्रमों के लिए अधिक से अधिक शिक्षक आ‌वेदन करें। -बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

chat bot
आपका साथी