जल्द होगी नेशनल सब जूनियर और जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, शहर के दर्जनों खिलाड़ी दिखाएंगे दम

जल्द ही नेशनल स्तर पर जल्द ही सब जूनियर जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न भार वर्ग में किया जाएगा। इसमें शहर से लगभग 20 से ज्यादा खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगे।पिछले दिनों हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते थे।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 05:03 PM (IST)
जल्द होगी नेशनल सब जूनियर और जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, शहर के दर्जनों खिलाड़ी दिखाएंगे दम
जल्द आयोजित की जाएगी जूनियर स्तर की पॉवर विफ्टिग प्रतियोगिता।

कानपुर, जेएनएन। ताकत का खेल कहे जाने वाले पावरलिफ्टिंग शहर का दबदबा लगभग प्रतियोगिताओं में देखने को मिलता रहा है। हाल में संपन्न हुई स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहर में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीतकर क्रिकेट से परे पावरलिफ्टिंग खेल में पहचान हासिल की।

पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव संदीप मैडम ने बताया कि नेशनल स्तर पर जल्द ही सब जूनियर जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न भार वर्ग में किया जाएगा। इसमें शहर से लगभग 20 से ज्यादा खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि पिछली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल प्रतियोगिता में भी शहर को पदक मिलने की उम्मीद रहेगी। उन्होंने बताया कि हाल में श्याम नगर में संपन्न हुई जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहर से लगभग 200 से ज्यादा ख्यालों में प्रतिभाग कर विभिन्न भार वर्ग में पदक हासिल किए थे। उसी प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि पूरी उम्मीद है कि पावरलिफ्टिंग खेल के प्रति खिलाड़ियों में जुनून दिनों दिन बढ़ता जा रहा है युवा वर्ग के खिलाड़ी इस आयोजन में वित्त विभाग करेंगे और पदक हासिल का शहर का नाम देश भर में रोशन करेंगे। 

chat bot
आपका साथी