आज होगा ग्रीनपार्क में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज

देर शाम तक टीमों का आना रहा जारी 32 टीमें दिखाएंगी दम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:04 AM (IST)
आज होगा ग्रीनपार्क में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज
आज होगा ग्रीनपार्क में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज

जागरण संवाददाता, कानपुर :ग्रीनपार्क में मंगलवार को 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज होगा। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता 18 से 23 फरवरी तक चलेगी। शहर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों और दो विभागों की टीमों के लगभग 600 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे।

प्रतियोगिता में देशभर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी टीमों को आठ पूलों में रखा गया है। प्रतिदिन 16 से 20 मैचों का आयोजन ग्रीनपार्क में बने चार ओपन कोर्ट में होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे करेंगे। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि सोमवार दोपहर तक 22 टीमों ने उपस्थिति दर्ज करा दी है। शेष टीमें देर रात तक आएंगी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष तमिलनाडु में यह प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें सर्विसेस की टीम ने खिताब पर कब्जा किया था। पंजाब को रजत तथा हरियाणा और मध्य प्रदेश को संयुक्त रूप से कास्य पदक मिला था।

आ चुकीं ये टीमें

ओडिशा, राजस्थान, दिल्ली, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, तमिलनाडु, बिहार, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, तेलंगाना, चंडीगढ़, झारखंड, केरल व असम।

यूपी टीम के खिलाड़ी

कानपुर के अर्पित यादव को यूपी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टीम में उपकप्तान राजू ठाकुर, राहुल दुबे, मोहित यादव, संचित कुमार, अंकित श्रीवास्तव, अक्षय चौधरी, अरुण चौधरी, मोहम्मद हसीन, रंजन श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, गुरजिंदर सिंह, साहिल कुमार, शुभम सरोज, सूर्यपाल सिंह, अक्षय शामिल हैं। कोच मोहम्मद तौहीद व प्रभाकर पांडेय को नियुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी