शुक्रवार से ऑनलाइन होगी राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता, देशभर के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

कानपुर में शुक्रवार से कैलाशपत सिंहानिया स्पोट्र्स फांउडेशन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय सर पदमपत सिंहानिया स्मारक ब्रिज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता कमला क्लब के एक बंगले में 26 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन होगी।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:18 PM (IST)
शुक्रवार से ऑनलाइन होगी राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता, देशभर के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
कानपुर में आज से शुरु होगी ऑनलाइन ब्रिज प्रतियोगिता।

कानपुर, जेएनएन। कैलाशपत सिंहानिया स्पोट्र्स फांउडेशन द्वारा 26 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय सर पदमपत सिंहानिया स्मारक ब्रिज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के खिलाड़ियों के बीच 13 टेबल पर 26 जोड़ों के बीच 25 राउंड मुकाबले होंगे। यह जानकारी गुरुवार को कमला क्लब स्थित बंगला नंबर 18 में हुई प्रेसवार्ता में आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ललित कुमार खन्ना ने दी।

उन्होंने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय सर पदमपत सिंहानिया ब्रिज प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता रियलब्रिज डॉट कॉम पर खेली जाएगी। जिसका सजीव प्रसारण पूरे विश्व में इंटरनेट के जरिए किया जाएगा। इसमें विशेष प्रकार के साफ्टवेयर के जरिए खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बैठकर खेलेंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्ष 1999 में स्वर्गीय डॉ. गौरहरि सिंहानिया ने अपने स्वर्गीय पिता सर पदमपत सिंहानिया की स्मृति में की थी। खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फांउडेशन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर कराया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में विजयी श्रेणी के खिलाडिय़ों को 1.26 लाख की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। प्रतियोगिता ब्रिज फेडेरशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में कराई जाएगी।

देशभर से यह खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

राधाकृष्णन, सुभाष, आशा, सुनील, विभाष, सत्यव्रत, सुभाष, सपन, प्रतीष, सयांतन, सुनील, अरुण, आरपी त्रिपाठी, अंबरीष, राजेश्वर, कीजाद, डॉ. किलंबी, एसके लेयंगर, मोनिका, सुमित, राजेंद्र, सोमेश, किरन, बी सत्यनारायण, राजू, अजय, टीसी पंत, परेश, राजेंद्र, तुषार, अरुण, गोपिका, गोपीनाथ, अविजीत, बादल, सोमिल, संजीत, विनोद, भावेष नवनीत, एनके गुप्ता, संदीप, एस विजयराघवन, बासुदेव, सुब्रता, पिनाकी, दीपक, जीतू, ज्योजीत व बिस्वजीत। 

chat bot
आपका साथी