कानपुर में पर्यावरण दुरुस्त करने के लिए नगर निगम लगाएगा दो लाख पौधे, जगह हो रही चिह्नित

पांच जून को चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क विजय नगर में हर्बल वाटिका बनायी गयी है। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि पारस पीपल जामुन मौलश्री अर्जुन पिलखन शीशम गोल्ड मोहर फाईकस इमली महुआ आंवला करौदा तुलसी आदि प्रजातियों का रोपण इस मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाएगे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:10 PM (IST)
कानपुर में पर्यावरण दुरुस्त करने के लिए नगर निगम लगाएगा दो लाख पौधे, जगह हो रही चिह्नित
फलदार पौधों में अमरूद, आम, अनार, केला समेत अन्य पौधे लगाए जाएंगे

कानपुर, जेएनएन। नगर निगम पर्यावरण दुरुस्त करने के लिए दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शासन से 1.83 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। मियावाकी पद्धति से कई जगह पौधे लागने की तैयारी की जा रही है इसके लिए जगह चिह्नित हो रही है। पिछले साल चार जगह मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए थे सौ फीसद बचे हुए है। साथ ही तेजी से हरियाली भी हो गयी है। इसके अलावा डिवाइडर और खाली जगह पर भी पौधे लगाए जाएगे। इस बार हर्बल वाटिका के साथ नगर निगम जाना गांव जाजमऊ में एक फलदार पार्क बनाने जा रहा है। नगर निगम के उद्यान अधीक्षक डा वीके सिंह ने बताया कि रतन शुक्ल इंटर कालेज जूही, चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क विजय नगर में खाली दूसरी तरफ की जगह में मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाएगे। इसके अलावा डिवाइडर भी शहर के चिह्नित किए जा रहे है जहां पर पौधे लगाए जाएगे। पांच जून को चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क विजय नगर में हर्बल वाटिका बनायी गयी है। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि पारस पीपल, जामुन, मौलश्री, अर्जुन, पिलखन, शीशम, गोल्ड मोहर, फाईकस, इमली, महुआ, आंवला, करौदा, तुलसी आदि प्रजातियों का रोपण इस मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाएगे। फलदार पौधों में अमरूद, आम, अनार, केला समेत अन्य पौधे लगाए जाएंगे।

इस तरह हो रही तैयारी : कानपुर में अब नगर निगम दो लाख पौधे रोपने जा रहा है, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जल्द ही उन जगहों को भी चिह्नित कर लिया जाएगा। जहां पर नगर निगम की टीम पौधा रोपेगी। इससे पर्यावरण के शुद्ध होने के साथ ही आक्सीजन की वातावरण में मौजदूगी भी अधिक होगी।

chat bot
आपका साथी