बुंदेलखंड एक्सप्रसे-वे पर काम कर रहे मजदूर की रहस्मयी ढंग से मौत, साथियों ने बताया - सांस लेने में थी दिक्कत

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है। वहां 31 वर्षीय मजदूर दीपाकंर विश्वास पुत्र बोनोफूल निवासी ढोरामणि थाना बनगांव पश्चिम बंगाल कोलकता की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:45 PM (IST)
बुंदेलखंड एक्सप्रसे-वे पर काम कर रहे मजदूर की रहस्मयी ढंग से मौत, साथियों ने बताया - सांस लेने में थी दिक्कत
बांदा में सुपरवाइजर की मौत की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, जागरण संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। सुपरवाइजर व मजदूरों ने बताया कि उसे बुखार व सांस लेने में दिक्कत थी। पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है। वहां 31 वर्षीय मजदूर दीपाकंर विश्वास पुत्र बोनोफूल निवासी ढोरामणि थाना बनगांव पश्चिम बंगाल कोलकता की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। सुपर वाइजर विभूति कुमार व अन्य मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कुछ देरबाद उसकी मृत्युृ हो गई। घटना के बारे में  सुपरवाइजर व मजदूरों ने बताया कि वह सप्ताह भर पहले घर से आया था। पेटदर्द व सांस लेने में तकलीफ होने के साथ बुखार थी। जिसमें उसने दवा ली थी। रोग से ग्रसित होने से उसकी हालत बिगड़ी थी। जिला अस्पताल से पुलिस को घटना की सूचना भेजी गई। जिसमें पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की है। मामले की सूचना घर में फोन से देने पर स्वजन बेहाल हो गए। भतीजे सुमोन विश्वास व अमल विश्वास ने बताया कि  उन्हें रोजाना की मजदूरी करीब 390 रुपये मिलती रही है। घर से आने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। पोस्टमार्टम के बाद वह शव एंबुलेंस से घर ले जाएंगे। जमीन न होने से उनकी मजदूरी से एक पुत्र व एक पुत्री के परिवार का भरण-पोषण होता था। पत्नी कल्पना समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। देहात कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र ने बताया कि उनके पास तहरीर व सूचना नहीं दी गई है। कोतवाली नगर शव का पोस्टमार्टम कराएगी। जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी