सेपक टकरा में मुस्कान, मानसी, अदिति ने जीता स्वर्ण पदक

जिला सेपक टकरा संघ और क्रीड़ा भारती की पूर्व संयोजक समिति की ओर से किया गया था आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:30 AM (IST)
सेपक टकरा में  मुस्कान, मानसी, अदिति ने जीता स्वर्ण पदक
सेपक टकरा में मुस्कान, मानसी, अदिति ने जीता स्वर्ण पदक

जासं, कानपुर : जिला सेपक टकरा संघ और क्रीड़ा भारती की पूर्व संयोजक समिति की ओर से रविवार को सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किदवई नगर स्थित यूथ तीरंदाजी केंद्र में हुई पांचवीं कानपुर जिला स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सब जूनियर बालक वर्ग में प्रांजल और जतिन ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में योगेश मौर्य, अंशुकेंद्र सिंह व दीपक अवस्थी स्वर्ण पदक हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में शौर्य यादव, योगेश, और मनीष सिंह ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अजय कुमार, गौरव गुप्ता और कृष्णा राय की टीम ने रजत पदक और मयंक, मिहिर और जीशान ने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में मुस्कान, मानसी, अदिति दुबे की टीम ने स्वर्ण पदक, शिवांगी यादव, निशा सिंह, काजल गुप्ता ने रजत पदक और मेघा दुबे, रजनी कुमारी, स्नेहा सिंह की टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। उप्र संघ के सह सचिव शैलेश कुमार ने साईं सेंटर बरेली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शहर की टीम से 14 वर्ष से कम बालक वर्ग में दीपक अवस्थी और प्रांजल वर्मा का चयन किया। जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम) में योगेश मौर्य, हेमंत चौधरी और बालिका वर्ग में मेघा दुबे और मानसी चयनित हुए। मुख्य अतिथि अध्यक्ष उप्र सेपक टकरा संघ के उपेंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सह सचिव प्रदीप दुबे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोमेंद्र, जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष श्रद्धा सोनकर, हिमांशी आदि उपस्थित रहीं। ओलंपिक और जसराई एकादश विजयी

कानपुर : कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रही केडीएमए लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पालिका मैदान में हुए पहले मुकाबले में कानपुर इग्लेट के 164 रनों के जवाब में ओलंपिक की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। बल्लेबाज शुभम ने 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में बाबे लालू जसराई एकादश के 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए एकादश 138 रनों पर ही आल आउट हो गई। जासं

-------

स्टेट खो-खो ट्रायल के लिए खिलाड़ी चयनित

कानपुर : तीन व चार मार्च को बाराबंकी में होने वाली स्टेट खो-खो प्रतियोगिता के लिए शहर के खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला खो खो संघ द्वारा हुए चयन ट्रायल में 26 पुरुष व 19 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुष वर्ग से अश्वनी, शिवम, सोनू, हर्ष, राजकुमार व महिला वर्ग में रिचा, पिकी, पारुल, आकांक्षा व जया गुप्ता चयनित हुई। ट्रायल में सफल खिलाड़ी बाराबंकी में होने वाले स्टेट ट्रायल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी कानपुर जिला खो खो संघ के महासचिव अजय शंकर दीक्षित ने दी। जासं

chat bot
आपका साथी