कानपुर के महाराजपुर हादसे में मां-बेटे की मौत

उल्टी दिशा से आ रही बाइक से टक्कर के बाद पीड़ित की बाइक पीछे से आ रहे लोडर से टकरा गई।लोडर के पहियों के नीचे आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:27 PM (IST)
कानपुर के महाराजपुर हादसे में मां-बेटे की मौत
कानपुर के महाराजपुर हादसे में मां-बेटे की मौत

जेएनएन, कानपुर : कानपुर  - प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। युवती अपने भाई के साथ बाइक से बिंदकी फतेहपुर एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रही थी।उल्टी दिशा से आ रही बाइक से टक्कर के बाद पीड़ित की बाइक पीछे से आ रहे लोडर से टकरा गई।लोडर के पहियों के नीचे आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक चालक गंभीर घायल है।

  बिंदकी फतेहपुर सलावन निवासी किसान महावीर पाल का  18 वर्षीय बेटा अभिषेक गुरुवार सुबह गौरिया महाराजपुर निवासी जीजा अरविंद पाल के घर आया था।दोपहर बाद अभिषेक बाइक से 28 वर्षीय बड़ी बहन सुमन व एकलौते भांजे दो वर्षीय मासूम अर्पित को लेकर बिंदकी के कमरापुर गांव में रिश्तेदारी में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहा था।नर्वल मोड़ से आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने उल्टी दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अभिषेक की बाइक सामने आ रही बाइक से भिड़ गई।इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी भार वाहन ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी।अभिषेक, उसकी बहन सुमन व भांजा अर्पित तीनों सड़क पर जा गिरे।सुमन व अर्पित की भार वाहन के पहियों के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।बाइक लोडर में फंसकर घिसटती हुई चली गई। अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।लोडर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी