सीएसजेएमयू में आठ सौ से अधिक छात्र छात्राओं को मिलेगी उपाधि

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के 35वें दीक्षा समारोह की तैयारियां हो चुकीं हैं शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:43 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:43 AM (IST)
सीएसजेएमयू में आठ सौ से अधिक छात्र छात्राओं को मिलेगी उपाधि
सीएसजेएमयू में आठ सौ से अधिक छात्र छात्राओं को मिलेगी उपाधि

जेएनएन, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के 35वें दीक्षा समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 मार्च को होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत को समारोह का विशिष्ट अतिथि बनाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी स्वीकृति दे दी है। दोनों अतिथियों की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इसके अलावा अतिथियों में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी शामिल रहेंगी। दीक्षा समारोह में मानद उपाधि दिए जाने पर फिलहाल किसी के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। मानद उपाधि के लिए नाम चयनित किए जाने का निर्णय कुलाधिपति व कुलपति पर छोड़ दिया गया है। वह इसका चयन करेंगे। समारोह में आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। कुलपति प्रो. डीआर सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में उन्होंने संबंधित प्रोफेसर व अधिकारियों से मेधावियों की सूची तैयार करके उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट दिए जाने के आदेश दिए। बैठक में डीन एकेडमिक प्रो. संजय स्वर्णकार, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी साधना श्रीवास्तव, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संदीप सिंह व प्रो. नंदलाल समेत कार्यपरिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस बार एलएलबी के छात्रों को भी मिलेगा पदक, कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) के दीक्षा समारोह में पहली बार एलएलबी के छात्रों को पदक मिलेगा। बीते दस वर्षों से एलएलबी के छात्रों का सत्र छह माह से एक वर्ष लेट चल रहा था। इस बार भी सत्र नियमित नहीं है, लेकिन समारोह के छह माह देरी से होने के कारण सत्र 2017 बैच के छात्रों को विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में पदक मिल सकेगा। विवि से संबद्ध 71 विधि महाविद्यालय हैं, जिनमें 20 हजार छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।

सीएसजेएमयू से संबद्ध लॉ कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर परीक्षा नियमित नहीं हो रही है। ऐसे में एलएलबी के छात्र छात्राओं का नाम बीते दस वर्षों से पदक की सूची में नहीं आ पा रहा। प्रवेश में देरी होने का कारण कई कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से समय पर मान्यता न मिलना रहा जिसके कारण प्रवेश को लेकर भी देरी हुई। जब तक उनका परीक्षाओं का नंबर आता तब तक स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षाएं समाप्त होकर उनका परिणाम भी घोषित हो चुका होता। यह पहली बार है जब कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के कारण विवि का परिणाम देर से आया है। इससे दीक्षा समारोह भी देर से हो रहा है। ऐसी स्थिति में लंबे समय बाद एलएलबी के छात्रों का नंबर पदक के लिए आया है। होटल इंडस्ट्री ने छात्रों के लिए खोले दरवाजे, कानपुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉक डाउन के बाद से थमा हुआ होटल व टूरिज्म इंडस्ट्री का पहिया फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के होटल व टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्रों का इंडस्ट्रियल ट्रेनिग के लिए चयनित करने की तैयारी शुरू कर दी है। हयात व रेडिशन लखनऊ पांच सितारा होटल प्रबंधन ने ऑनलाइन इंटरव्यू करके डिप्लोमा फूड एंड बेवरेज सर्विस के छह छात्रों का चयन किया है। सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के प्रभारी डॉ विवेक सिंह सचान ने बताया कि देश के लगभग सभी होटल एवं रेस्टोरेंट खुल चुके हैं, जिसके कारण छात्रों को मौके मिलने शुरू हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी