एल एंड टी प्रबंधन ने सड़क हादसे को देखते हुए लिया ये निर्णय, जानिए इसकी पूरी विशेषता

ब्वायलर का निर्माण कर रही है। कंपनी ने आसपास इलाके में सड़क हादसों की तादाद देखते हुए स्थानीय सीएचसी में इमर्जेंसी ब्लाक मोर्चुरी व रोगी प्रतीक्षालय बनाने की स्वीकृति दी है। कंपनी के मैनेजर (एचआर) आरबी सिहं ने बताया कि इमर्जेंसी ब्लाक में छह बेड के साथ माइनर आपरेशन थिएटर

By Moris SamuelEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:48 PM (IST)
एल एंड टी प्रबंधन ने सड़क हादसे को देखते हुए लिया ये निर्णय, जानिए इसकी पूरी विशेषता
काम पूरा होने की अवधि पांच माह तय की गई है

कानपुर, जेएनएन। पावर प्लांट में कार्यरत बहुराष्ट्रीय कंपनी एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) सीएसआर फंड से स्थानीय सीएचसी में 60 लाख रुपये की लागत से इमरजेंसी ब्लाक, मोर्चरी व रोगी प्रतीक्षाल्य का निर्माण कराएगी। बुधवार को आयोजित एक सादे समारोह में भूमि पूजन कर काम का शुभारंभ किया गया। मुख्य भवन के अलग इमरजेंसी ब्लाक, मोर्चरी व रोगी प्रतीक्षालय वाली यह पहली सीएचसी होगी। एलएंडटी प्रबंधन ने यह निर्णय क्षेत्र में होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए लिया है। काम पूरा होने की अवधि पांच माह तय की गई है।

एलएंडटी पावर प्लांट में ब्वायलर का निर्माण कर रही है। कंपनी ने आसपास इलाके में सड़क हादसों की तादाद देखते हुए स्थानीय सीएचसी में इमर्जेंसी ब्लाक, मोर्चुरी व रोगी प्रतीक्षालय बनाने की स्वीकृति दी है। कंपनी के मैनेजर (एचआर) आरबी सिहं ने बताया कि इमरजेंसी ब्लाक में छह बेड के साथ माइनर ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर्स रूम, स्टाफ रूम, रिशेप्शन, दवा कक्ष, गैस बैंक व स्ट्रेचर एरिया होगा। इसके साथ ही रोगी प्रतीक्षालय व मोर्चुरी का भी निर्माण किया जाएगा। बुधवार दोपहर करीब एक बजे यहां पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी मिश्र ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा, एलएंडटी के साइट इंचार्ज राजेश सक्सेना, डीपी घोष एवं मैनेजर एचआर आरबी सिहं की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर काम का शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिहं, डॉ. पवन सचान, डॉ. अजीत सचान समेत सीएचसी पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी