साफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से उड़ाई रकम

साइबर ठगों ने नोएडा में नौकरी कर रहीं साफ्टवेयर इंजीनियर अंशिका गुप्ता को बनाया शिकार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:58 AM (IST)
साफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से उड़ाई रकम
साफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से उड़ाई रकम

जेएनएन, कानपुर : साइबर ठगों ने नोएडा में नौकरी कर रहीं साफ्टवेयर इंजीनियर अंशिका गुप्ता के खाते से 60 हजार रुपये पार कर दिए। अंशिका ने बताया कि अन्जान नंबर से काल करने वाले ने खुद को पुराना परिचित मनोज बताते हुए कहा कि उसने किसी से 20 हजार रुपये मांगे हैं, उस शख्स से पैसा अपने खाते में जमा करा लें, वह बाद में आकर पैसा ले लेगा। इसके बाद अन्य व्यक्ति ने फोन करके अंशिका के खाते में एक रुपया ट्रांसफर किया और क्यूआर कोड स्कैन कराकर पैसे निकाल लिए। अंशिका ने बादशाहीनाका थाने में तहरीर दी है। कानपुर लाया जा रहा मानव तस्कर गिरोह का सरगना, कानपुर : नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को खाड़ी देश भेजने वाले मानव तस्कर गिरोह के सरगना मो. अमीन को लेकर क्राइम ब्रांच टीम बेंगलुरु से निकल चुकी है। रविवार दोपहर तक आने की उम्मीद है। यहां आरोपित से पूछताछ में मानव तस्कर गिरोह से जुड़े कई नामों का राजफाश हो सकता है। कुएं में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका : जासं, कानपुर : ग्वालटोली थानाक्षेत्र में सीसामऊ नाले के पास शनिवार शाम कुएं में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने आकर शव निकलवाया और आसपास के लोगों से पूछताछ की , लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो खातों से उड़ाए 4.55 लाख रुपये, कानपुर : बर्रा पांच निवासी अजय मिश्र रक्षा प्रतिष्ठान से सेवानिवृत्त हैं। अजय ने बताया कि उनके मोबाइल पर काल आयी थी। बात करने वाले ने खुद को एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मी बताया और इंश्योरेंस में जमा की गई रकम का टीडीएस रिफंड लेने के बारे में पूछताछ की। सहमति जताने पर शातिर ने बैंक का ब्योरा पूछा और ओटीपी भेजकर उसके बारे में जानकारी हासिल कर ली। नंबर बताने के कुछ देर बाद एक खाते से 75 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। जब तक वह फ्राड को समझ पाते इससे पहले ही शातिर ने योनो एप के माध्यम से उनके खाते से ढाई लाख रुपये का लोन लेकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। शातिर ने अगले दिन उनके प्रतापगढ़ स्थित एसबीआइ के खाते से 1.30 लाख उड़ा दिए। रिपोर्ट दर्ज की गई है। 59 हजार रुपये ठगे : जासं, कानपुर : गोविद नगर स्थित 11 ब्लाक निवासी हैंडलूम कारोबारी मोना को झांसे में लेकर सेना के कथित जवान ने अपने खाते में 59 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। मोना ने बताया कि शातिर ने चटाइयां खरीदने और आनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की बात कही और बारी बारी से 59 हजार रुपये जमा करा लिए। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोचिग संचालक के साथ फर्जीवाड़ा, सवा करोड़ की ठगी का आरोप, कल्याणपुर: विकास नगर निवासी एक मकान मालिक पर बैंक में जब्त पड़ी प्रॉपर्टी को बेचने का झांसा देकर कोचिग संचालक से सवा करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। संचालक ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। इसके बाद उनके आदेश पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। स्वरूप नगर निवासी रघुराज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह काकादेव क्षेत्र में फिजिक्स की कोचिग पढ़ाते हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने विकास नगर निवासी सुखराम सिंह से उनके मकान को खरीदने का एग्रीमेंट किया था। आरोप है कि बाद में उन्हें बिना जानकारी दिए सुखराम ने अपने बेटे आशीष, प्रवीण व बिचौलिए धनंजय के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक में प्रापर्टी गिरवी रख दी। मामले की जानकारी होने पर जब उन्होंने मकान को फ्री-होल्ड कराने की बात कही तो आरोपितों ने बैंक का कर्ज अदा करने व एडवांस के नाम पर उनसे सवा करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन न तो प्रापर्टी की रजिस्ट्री की और न ही दी गई रकम वापस की। आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। मामूली बात पर युवक पर किया धारदार हथियार से हमला, कानपुर: जाजमऊ में शनिवार रात मामूली बात को लेकर परचून दुकानदार ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के वक्त इलाके में शादी समारोह होने के कारण हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वजन घायल युवक को कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए। जहां से डॉक्टर ने युवक को एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया गया।

जाजमऊ ताड़बगिया निवासी 20 वर्षीय अंकित यादव कार चालक हैं। बड़े भाई राहुल ने बताया कि शनिवार को पड़ोस में एक शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए अंकित गया था। इस दौरान समारोह से कुछ दूर मौजूद नितिन मिश्रा की परचून की दुकान से भाई पान मसाला लेने गया था। जहां भाई ने उससे मसाला मांगा तो काफी देर तक वह अनसुना करता रहा। आरोप है कि जिस बात पर भाई ने उसे टोका तो वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर नितिन ने अपने साथी बृजेश के साथ भाई को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपितों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद भाई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर क्षेत्रीय लोग दौड़े तो आरोपित मौके से भाग निकले। चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि घायल युवक के स्वजनों की तहरीर पर दुकानदार को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में नशेबाजी को लेकर विवाद सामने आया है। उल्टी दिशा में काल बनकर दौड़े कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, कल्याणपुर : सचेंडी में बस व टेंपो की भिड़ंत में 18 लोगों की मौत हो जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन नींद से नहीं जागा है। किसान नगर से घूमकर आने में सात किलोमीटर का चक्कर न काटना पड़े, इसलिए वाहन हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रहे हैं। शनिवार दोपहर उल्टी दिशा से आ रहे कंटेनर ने उन्नाव के चंपापुरवा निवासी बाइक सवार विवेक बाजपेयी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी पत्नी किरण घायल हो गई।

chat bot
आपका साथी