फतेहपुर में अब राशन के साथ घर पहुंचेगा मोदी, योगी की फोटो वाला झोला

बता दें कि जिले में 1107 उचित दर विक्रेताओं के सापेक्ष 4 लाख 98 हजार 269 राशनकार्ड धारक हैं जिसमें पात्र गृहस्थी के 4.61 लाख व अंत्योदयकार्ड धारक 36 हजार 789 हैं। अभी तक कार्डधारक घर से झोला लेकर संबधित कोटा राशन गेहूं व चावल लेने जा रहे हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:05 AM (IST)
फतेहपुर में अब राशन के साथ घर पहुंचेगा मोदी, योगी की फोटो वाला झोला
खाद्य व रसद विभाग द्वारा कार्ड धारकों में बंटने के लिए झोला

फतेहपुर, जेएनएन। विधान सभा चुनाव 2022 की हलचल शुरू हुई तो राजनीतिक गतिविधियां भी परवान चढऩे लगी है। सत्ता में काबिज भाजपा कोरोना संक्रमण में निश्शुल्क राशन के साथ पीएम मोदी व सीएम योगी के चित्र वाला झोला पहुंचाने का निर्णय लिया है। शासन के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शासनादेश भी जारी कर दिया है, हालांकि अभी जिले में झोला की आपूर्ति नहीं हुई है। अनुमान है कि अगस्त माह में झोला की आपूर्ति हो जाएगी, तभी कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ झोला भी मिलेगा।

बता दें कि जिले में 1107 उचित दर विक्रेताओं के सापेक्ष 4 लाख 98 हजार 269 राशनकार्ड धारक हैं जिसमें पात्र गृहस्थी के 4.61 लाख व अंत्योदयकार्ड धारक 36 हजार 789 हैं। अभी तक कार्डधारक घर से झोला लेकर संबधित कोटा राशन गेहूं व चावल लेने जा रहे हैं। जुलाई माह में कोटे की दुकानों में 21 से 31 जुलाई तक निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण चल भी रहा है। अनुमान है कि अगस्त माह से शासन अब सभी कार्डधारकों को राशन भरने के लिए निश्शुल्क झोला भी मुहैया करा देगी, जिसमें पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारक शामिल हैं । इसी के साथ 36 हजार 789 अंत्योदय कार्डधारकों को जन आरोग्य योजना (स्वास्थ्य सुरक्षा) का लाभ भी मिल सकता है। इस बाबत वरिष्ठ लिपिक मो. असफाक खान कहते हैं कि अभी जिले से इसका डाटा नहीं मांगा गया है, डाटा मांगने पर अंत्योदय कार्डधारकों की सूची भेजी जाएगी।

डीएसओ बोले- झोले की आपूर्ति का इंतजार : जिले के सभी 4.98 लाख अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुलक खाद्यान्न के साथ झोला भी दिया जाएगा लेकिन अभी जिले में इसकी आपूर्ति नहीं हो सकी है। आपूर्ति होते ही सभी उचित दर विक्रेताओं के यहां झोला भिजवा दिया जाएगा। अनुमान है कि अगस्त माह में झोला की आपूर्ति हो जाएगी।

                                                                                              - अंजनी कुमार , जिला पूर्ति अधिकारी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर पात्र गृहस्थी कार्डधारक 4 लाख 61 हजार 480 अंत्योदय कार्डधारक 36 हजार 789 कुल यूनिटों की संख्या 19 लाख 78 हजार 906 कितने गेहूं की आमद 59 हजार 397.18 ङ्क्षक्वटल चावल आमद 39 हजार 598.12 ङ्क्षक्वटल राशन की कुल दुकानें - 1107

chat bot
आपका साथी