न्यूरो सर्जरी में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप जल्द

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंस सेंटर में जल्द मरीजों के अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 03:02 AM (IST)
न्यूरो सर्जरी में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप जल्द
न्यूरो सर्जरी में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप जल्द

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंस सेंटर में जल्द मरीजों के ऑपरेशन होंगे। इसके लिए न्यूरो सर्जरी का ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक न्यूरो सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी में सबसे अधिक मामले हादसे में घायल ब्रेन व स्पाइन इंजरी के आते हैं। मरीजों की जान बचाने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है। सर्जरी विभाग में उपलब्ध सर्जिकल उपकरण करीब 15 साल पुराने हैं, जिससे ऑपरेशन में दिक्कत होती है। न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि न्यूरो साइंस सेंटर के ऑपरेशन थियेटर को शुरू करने की तैयारी है। अत्याधुनिक उपकरण मंगाने के लिए दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

ऐसे काम करता है सर्जिकल माइक्रोस्कोप

न्यूरो सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप लैप्रोस्कोप से एडवांस होता है। इसमें मरीज के सिर में छोटा सा सूराख कर माइक्रोस्कोप के जरिए अंदर जाकर ब्रेन की थ्रीडी इमेज 20 गुना बड़ी देखी जा सकती है। इसकी मदद से ब्रेन की एंजियोग्राफी संभव है। इसकी मदद से ब्रेन व स्पाइन की वेन्स, आर्टरी व ट्यूमर अलग-अलग रंग के दिखाई पड़ते हैं। इसलिए सर्जरी करना व ट्यूमर निकालना आसान हो जाता है।

चार न्यूरो सर्जन हैं तैनात

न्यूरो सर्जरी विभाग में चार न्यूरो सर्जन हैं। इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह व डॉ. राघवेंद्र गुप्ता स्थाई हैं, जबकि संविदा पर डॉ. आइएन बाजपेयी व डॉ. अमित गुप्ता हैं।

chat bot
आपका साथी