Mission Admission : डिग्री कॉलेजों में शुरू हुई दाखिले की दौड़, सीटों से डेढ़ गुना अधिक आ चुके हैं आवेदन

ऑनलाइन के साथ-साथ कई कॉलेजों में ऑफलाइन आवेदन की भी सुविधा बीकॉम को लेकर ज्यादा मारामारी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:04 PM (IST)
Mission Admission : डिग्री कॉलेजों में शुरू हुई दाखिले की दौड़, सीटों से डेढ़ गुना अधिक आ चुके हैं आवेदन
Mission Admission : डिग्री कॉलेजों में शुरू हुई दाखिले की दौड़, सीटों से डेढ़ गुना अधिक आ चुके हैं आवेदन

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले की दौड़ तेज हो गई है। शहर के कई कॉलेजों ने ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। अभी तक सीटों की अपेक्षा डेढ़ गुना से अधिक आवेदन आ चुके हैं। छात्रों की पहली पसंद बीकॉम है। यही वजह रही कि क्राइस्ट चर्च कॉलेज की पहली सूची में ही बीकॉम की कटऑफ 85.6 फीसद रही। वहीं पीपीएन कॉलेज में भी बीकॉम के लिए सर्वाधिक छात्रों ने आवेदन किया।

क्राइस्ट चर्च में भरने वाली हैं सामान्य वर्ग की सीटें

वीएसएसडी कॉलेज में भी बीएससी व बीए की तुलना में बीकॉम के लिए आवेदन करने वालों की लंबी लाइन है। 400 सीटों पर अब तक 275 छात्र-छात्राएं अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। हर सहाय डिग्री, एएनडी डिग्री कॉलेज और एसएन सेन डिग्री कॉलेज भी तकरीबन 25 से 50 फीसद सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। क्राइस्ट चर्च में सामान्य वर्ग की सीटें भरने के कगार पर पहुंच गई हैं। यहां 400 सीटों के लिए 1100 फार्म आए थे। इसके अलावा डीजी, हरसहाय, ज्वाला देवी और डीबीएस समेत अन्य डिग्री कॉलेज ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी प्रवेश ले रहे हैं।

बीए व बीएससी की दूसरी मेरिट लिस्ट 14 को

क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में बीए व बीएससी की दूसरी मेरिट लिस्ट 14 अगस्त को घोषित की जाएगी। बीए की 360 सीटों के लिए सात सौ से आवेदन फॉर्म आए हैं, जबकि बीएससी की 480 सीटों के लिए साढ़े सात सौ छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक बीकॉम की तीसरी कटऑफ जारी होने की संभावना नहीं है।  

chat bot
आपका साथी