छह घंटे के बाद मिला लापता किशोर, बताया वैन सवार ने किया अगवा करने का प्रयास

प्रिंस की फोटो लेकर ठेलिया दुकानदारों से पूछताछ की गई प्रयागराज हाईवे किनारे पूछताछ करने के पर पटेल नगर की ओर प्रणव को जाते देखे जाने की जानकारी हुई दहशत में वह दौड़ता चला गया और रास्ता भटक गया सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने किया बरामद

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:54 PM (IST)
छह घंटे के बाद मिला लापता किशोर, बताया वैन सवार ने किया अगवा करने का प्रयास
पुलिस टीम के साथ खड़ा बच्चा प्रिंस

कानपुर, जेएनएन। चकेरी के चंद्र नगर क्षेत्र से कूड़ा डालने निकाल किशोर को वैन सवार ने अगवा करने का प्रयास किया। किसी तरह वह भागा और खुद को बचाया। इधर काफी देर के बाद भी किशोर के घर न लौटने पर स्वजनों ने उसकी तलाश करना शुरू किया। कुछ पता न चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। जानकारी पर पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बीबीपुर स्थित एक दुकान से बरामद किया है।

चंद्र नगर निवासी लवकेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी उनके अकाउंटेंट भाई कैलाश ओझा का 13 वर्षीय बेटा प्रिंस उर्फ प्रणव ओझा बीते 10 साल से उनके साथ ही रहता है। लवकेश ने प्रणव घर से कूड़ा डालने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी समय तक वापस न लौटने पर तलाश शुरू की। घर के आसपास पता करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने चकेरी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। सूचना के आधार पर पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कराए तो उसमें प्रणव लाल बंगला बाजार की ओर दौड़ते हुए नजर आया। फुटेज की मदद से पुलिस आगे बढ़ी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रणव की फोटो लेकर ठेलिया दुकानदारों से पूछताछ की गई। प्रयागराज हाईवे किनारे पूछताछ करने के पर पटेल नगर की ओर प्रणव को जाते देखे जाने की जानकारी हुई। इस पर अहिरवां चौकी पुलिस लगाया गया। बीबीपुर के पास एक दुकान पर प्रणव खड़ा मिला। जिस पर पुलिस उसे अपने साथ चौकी ले गई। जहां पूछताछ में उसने बताया कि वैन सवार ने उठा ले जाने की बात कही थी। जिस पर दहशत में वह दौड़ता चला गया और रास्ता भटक गया। थानाप्रभारी ने बताया कि दहशत में होने के चलते अभी ज्यादा पूछताछ नहीं हुई है। उसे स्वजन के सिपुर्द किया गया है। 

chat bot
आपका साथी