Mishap In UP: फतेहपुर में बारिश ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 17 परिवार हुए बेघर, एक की गई जान

Mishap In UP मलवां थाने के बेहटा मजरे ओखरा कुंवरपुर निवासी मुलायम लोधी भोर पहर अपनी पत्नी सुनीता बच्चों मनीष सतीश अंकित के साथ घर के भीतर सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ दीवार ढहकर गिर गई। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:59 PM (IST)
Mishap In UP: फतेहपुर में बारिश ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 17 परिवार हुए बेघर, एक की गई जान
आलमपुर नरही गांव में बारिश से गिरा श्याम प्रकाश तिवारी का घर।

फतेहपुर, जेएनएन। Mishap In UP जिले में मूसलाधार बारिश से करीब 17 कच्चे और पक्के घरों की दीवारें ढह गईं, जिसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि होमगार्ड के पति समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। घरगिरी में बकरियां भी जख्मी हो गईं। 

बांदा जिले के शादी मदनपुर थाना चिल्ला निवासी 55 वर्षीय रामशिरोमणि उर्फ परदेशी निषाद रिश्तेदार के यहां लोहरनगढ़वा गाजीपुर आए थे। वहां से वह रिश्ते की भतीजी विजय कुमारी पत्नी बुधइया निवासी राधानगर में बने एक स्कूल पहुंच गए। रात अधिक हो जाने की वजह से वह वहीं स्थित एक साइकिल वाले के खंडहर घर में सो गए। बताते हैं कि रात को सीढ़ी ढहकर उस पर गिर पड़ी इससे रामशिरोमणि की दबकर मौत हो गई। राधानगर चौकी प्रभारी प्रवीण ङ्क्षसह की सूचना पर समाजसेवी अशोक तपस्वी एंबुलेंस लेकर पहुंचे और शव को मरचुरी हाउस तक लेकर गए। 

होमगार्ड के पद पर कार्यरत अनीता देवी निवासी बाकरगंज कोतवाली के घर की दीवार गुरुवार दोपहर बारिश की वजह से ढह गई। इसके नीचे इनके 45 वर्षीय पति राजकुमार दबकर जख्मी हो गए। थरियांव थाने के टेक्सारी बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय मजदूर राजेंद्र प्रसाद का घर ढहने से मलबा में दबकर वह जख्मी हो गया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों जान बचाकर उसे अस्पताल भेजा। इसी प्रकार जाफरगंज थाने के मदुरीघेरा निवासी सज्जन रैदास की 24 वर्षीय पत्नी लवली सुबह झाडू लगा रही थी कि अचानक दीवार गिरने से लवली दबकर जख्मी हो गई। उधर गढ़ी गांव में बारिश से अंसार, दीन मोहम्मद, इमरान, गुफरान, मोवीन के कच्चे घर ढह गए जिससे ये बेघर हो गए।

मलवां थाने के बेहटा मजरे ओखरा कुंवरपुर निवासी मुलायम लोधी भोर पहर अपनी पत्नी सुनीता, बच्चों मनीष, सतीश, अंकित के साथ घर के भीतर सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ दीवार ढहकर गिर गई। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए।वहीं घर के बाहर बंधी एक बकरी मलबे में ङ्क्षजदा दफन हो गई जबकि दूसरी बकरी घायल हो गई। राजस्व टीम मौके पर जाकर सर्वे किया। असोथर थाने के लोहारनडेरा मजरे सरकंडी निवासी प्रेमसागर का घर ढह गया। हुसेनगंज थाने के खेरवा मजरे आलमपुर में बारिश में श्यामप्रकाश तिवारी का घर ढहा लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, औढ़ेरा में भाईचंद्र लोधी का घर ढह गया। असोथर थाने के घाटमपुर में दयाराम निषाद के घर की दो कोठरियां ढह गईं। वहीं रमसोलेपुर में छत्रपाल क छत की दीवार ढह गई और जरौली के प्राथमिक विद्यालय की दीवार भी ढह गई। 

chat bot
आपका साथी