ग्रीनपार्क से मेगा वैक्सीनेशन सेंटर हटाने की कवायद, टेस्ट मैच से पहले दूसरी जगह होगा शिफ्ट

ग्रीनपार्क में शहर का मेगा वैक्सीनेशन सेंटर संचालित हो रहा है यहां लगभग दो लाख वैक्सीनेशन के आंकड़े के आसपास पहुंच रहा है। अब भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच प्रस्तावित होने पर वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट करने की तैयारी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:51 PM (IST)
ग्रीनपार्क से मेगा वैक्सीनेशन सेंटर हटाने की कवायद, टेस्ट मैच से पहले दूसरी जगह होगा शिफ्ट
ग्रीनपार्क में चल रहा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर।

कानपुर, जेएनएन। भारत-न्यूजीलैंड मैच की तैयारियों के चलते ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का स्थान जल्द ही बदला जाएगा। इसके लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन और खेल विभाग जल्द ही प्रशासन से बातचीत कर निर्णय ले सकता है। एसोसिएशन टेस्ट मैच के लिए टिकटों की ब्रिकी के लिए एजेंसी नामित करने और तैयारियों के लिए पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बांट सकता है।

ग्रीनपार्क में चल रहा शहर का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर लगभग दो लाख वैक्सीनेशन के आंकड़े के करीब पहुंच रहा है। नवंबर में प्रस्तावित टेस्ट मैच के चलते उसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जाने लगी है। खेल विभाग की उपनिदेशक मुद्रिका पाठक के मुताबिक यूपीसीए ने सेंटर के संदर्भ में अभी तक कोई पत्र नहीं दिया है। पत्र मिलने के बाद प्रशासन संग वैक्सीनेशन सेंटर को हटाने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं, यूपीसीए द्वारा टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता को लेकर योजना बनाने का दौर शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी