चट्टा हटाने के लिया दिया 15 दिन का समय, जमानत के तौर पर लीं नौ लाख रुपये की चेक Kanpur News

महापौर ने खड़े होकर बारादेवी मंदिर के पास पकड़वाए 31 जानवर चट्टे न हटने पर जुर्माने के तौर पर खजाने में जमा हो जाएंगे रुपये।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 09:38 AM (IST)
चट्टा हटाने के लिया दिया 15 दिन का समय, जमानत के तौर पर लीं नौ लाख रुपये की चेक Kanpur News
चट्टा हटाने के लिया दिया 15 दिन का समय, जमानत के तौर पर लीं नौ लाख रुपये की चेक Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। बारादेवी मंदिर में महापौर ने कैटल कैचिंग दस्ते के साथ अभियान चला 31 बेसहारा जानवरों को पकड़वाकर गौशाला पनकी भिजवाया। वहीं चट्टे वालों से जमानत के रूप में चार लाख व पांच लाख रुपये की दो चेक लेकर 15 दिन में चट्टे हटाने का समय दिया। चट्टे न हटाने पर नौ लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा हो जाएंगे। वहीं पकड़े गए प्रति जानवर को छुड़ाने पर पांच हजार रुपये और भोजन की धनराशि जमा करनी होगी।

महापौर प्रमिला पांडेय गुरुवार को अफसरों के साथ बारादेवी मंदिर पहुंचीं और फैली गंदगी को झाड़ू लगवाकर साफ कराया। उन्होंने गुटखे के दाग देखकर नाराजगी जताई। इसके बाद 20 बोतल तेजाब मंगवाकर सफाई कराई। मंदिर परिसर के पीछे चïट्टे होने की जानकारी पर महापौर वहां पहुंच गईं। गोबर के कारण नाली व सीवर लाइन चोक पड़ी है। महापौर ने कीचड़ में खड़े होकर कैटल दस्ते को लगा दो चïट्टे वालों के 31 मवेशी पकड़वाए और अवैध निर्माण भी जेसीबी से तुड़वा दिया। चïट्टे वालों ने कहा कि वह हटा देंगे। इस पर महापौर ने कहा कि पहले जमानत राशि चेक के रूप में जमा करो तब समय दिया जाएगा।

इसके बाद चट्टे वालों ने नौ लाख रुपये की चेक काटकर दी। महापौर ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह को आदेश दिए कि 15 दिन बाद क्षेत्र का निरीक्षण करें और चïट्टा हट जाने पर चेक वापस कर दें। चïट्टे न हटने पर जुर्माने के रूप में नगर निगम के खजाने में धनराशि जमा कर दी जाए। वहीं नगर निगम के जोन चार प्रभारी राधेश्याम पटेल व प्रवर्तन प्रभारी आलोक नारायण ने सिविल लाइंस में मर्चेंट चैंबर से लाल इमली के पास तक अभियान चलाकर पचास अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाए। इस दौरान विरोध करने वालों ने दस्ते के कर्मचारियों ने खदेड़ दिया।  

chat bot
आपका साथी